वाराणसी : नटखट बाल गोपाल कान्हा का जन्मदिन बेहद नजदीक है. इसे लेकर हर कोई तैयारियों में जुटा है. काशी में भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसे लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है. मथुरा-वृंदावन के साथ ही शिव की नगरी काशी में भी श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव की धूम देखने को मिलेगी. रात्रि 11:00 से शुरू होने वाला उत्सव श्री कृष्ण के जन्म के साथ ही आगे बढ़ेगा. भगवान शिव के धाम में प्रभु श्री कृष्ण का जन्म होगा. खास बात यह है कि पहली बार भक्त बाबा विश्वनाथ के साथ कान्हा के भी दर्शन एक साथ कर सकेंगे.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव श्री काशी विश्वनाथ धाम में 26 अगस्त को मनाया जाएगा. इस पावन पर्व पर धाम स्थित मंदिर चौक में श्री लड्डू गोपाल के अभिषेक एवं जन्म अनुष्ठान का समारोह आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव का आयोजन 26 अगस्त की रात्रि 11:00 बजे से प्रारंभ होकर मध्यरात्रि पश्चात दिनांक 27 अगस्त को प्रातः 12:05 तक विधि-विधान पूर्वक से होगा.