जांजगीर चांपा में नए राशन कार्ड का वितरण शुरू, लोगों के चेहरे खिले - Janjgir Champa New ration card
Janjgir Champa New ration card distribution: जांजगीर चांपा में नए राशन कार्ड हितग्राहियों को मिलने शुरू हो गए हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के मंत्री ने हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का वादा किया है.
जांजगीर चांपा: जिले में अब नए राशन कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बुधवार को जिले के पांच बीपीएल कार्ड धारियों का नया राशन कार्ड दिया. ओपी चौधरी ने जांजगीर चांपा जिले में नवीन राशन कार्ड सौंपते हुए हितग्राहियों को राज्य और केंद्र सरकार की योजना का लाभ दिलाने का दावा किया.
हितग्राहियों के चेहरे खिले: जांजगीर चांपा के प्रवास के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने बुधवार को गरीब परिवार के चेहरे में खुशी ला दी. बीजेपी सरकार बनने के बाद राशन कार्ड नवीनीकरण कर एपीएल और बीपीएल परिवार के हितग्राहियों को राशन कार्ड नवीनीकरण के निर्देश दिए. साथ ही राशन कार्ड का नवीनीकरण कर हितग्राहियों को कार्ड बांटने का काम शुरू किया गया है.
निशुल्क मिलेगा शासन योजना का लाभ: इस दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, "नवीन राशन कार्ड में बीपीएल परिवार को निःशुल्क राशन मिलना शुरू हो जायगा. पिछली कांग्रेस की सरकार गरीबों का राशन चोरी करती थी. अब बीजेपी की सरकार एपीएल और बीपीएल परिवार को केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली राशन बिना शुल्क देगी."
3 लाख से अधिक फॉर्म भरे गए:इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने कहा कि,"जिले में 3 लाख राशन कार्ड नवीनीकरण के फार्म भरे गए हैं, जिसमें 2 लाख 73 हजार राशन कार्ड नवीनीकरण किये जा चुके है. अब हितग्राहियों तक राशन कार्ड पहुंचाने के लिए विभागों को सौंपा जा रहा है. राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया गया है."
जिले के प्रभारी मंत्री के हाथ नया राशन कार्ड पाने के बाद महिला हितग्राही खुश नजर आए. नया राशन कार्ड पाकर सभी ने सरकार के प्रति आभार जताया है.