जांजगीर चांपा में नीम पेड़ के नीचे स्थापित बजरंग बली की मूर्ति खेत में पड़ी मिली, कटौद गांव में तनाव - बजरंग बली की मूर्ति खंडित
Janjgir champa Lord Hanuman Statue जांजगीर चांपा के कटौद गांव के लोग इस समय काफी आक्रोशित है. ग्रामीणों का साथ देने बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. जिसके बाद देर रात पुलिस गांव पहुंचकर मौर्चा संभालना पड़ा.
जांजगीर चांपा: जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरताल कटौद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. ग्रामीणों के साथ बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और कटौद शिवरीनारायण रोड जाम कर दिया.
बजरंग बली की मूर्ति खंडित: शुक्रवार को गांव वाले ने देखा कि नीम के पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की मूर्ति अपनी जगह पर नहीं थी. आसपास लोगों ने देखा तो मूर्ति खेत में पड़ी हुई थी साथ ही मौके पर शराब की बोतल के कुछ टुकड़े भी पड़े हुए थे. ये देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने नवागढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ता कटौद गांव पहुंच गए और घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और कटौद शिवरीनारायण मार्ग में बैठ कर चक्का जाम शुरू कर दिया. साथ ही भजन कीर्तन भी करने लगे.
झंडेवाल हुआ था अब इस तरह की दूसरी घटना है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं साथ ही इस तरह की घटना आगे ना हो ये चाहते हैं-आकाश साहू, बजरंग दल
नवागढ़ थाने में बजरंग बली की मूर्ति तोड़ने और फेंकने को लेकर 8 फरवरी को एएफआई दर्ज की गई थी. अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने 1 हफ्ते का आश्वासन दिया है. -राजा कश्यप, संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद नवागढ़
शिवरानारायण रोड किया जाम:चक्काजाम और प्रदर्शन की सूचना पर नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और एक हफ्ते के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों, बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं को दिया. तब जाकर रात को चक्काजाम खत्म हुआ.
कटौद के ग्रामीण ने बजरंग बली की मूर्ति स्थापित की गई थी. उसे किसी अज्ञात तत्वों के द्वारा मूर्ति को खेत में फेंक दिया गया और बॉटल तोड़कर वहां फेंका गया गया. पुलिस मौके पर पहुंची. रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा गया है. आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई होगी - विजय पैकरा, एसडीओपी
8 फरवरी को भी असामाजिक तत्वों ने मचाया था उत्पात:ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 8 फरवरी को भी गांव में इस तरह की घटना हुई थी. उस दिन इसी हनुमान प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने खंडित करने की कोशिश की थी. ग्रामीणों ने इस शिकायत पुलिस से भी की थी. अब एक बार असामाजिक तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है. पुलिस के ढुलमुल रवैया से गांव में आगे तनाव बढ़ने की आशंका नजर आ रही है.