छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में कृषि मेले की तैयारियां पूरी, किसानों के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान !

Janjgir Champa agricultural fair: जांजगीर चांपा में हर साल की तरह इस साल भी कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है. किसानों को इस आयोजन से काफी आशाएं हैं.

Janjgir Champa agricultural fair
जांजगीर चांपा में कृषि मेला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:50 PM IST

जांजगीर चांपा में कृषि मेला की तैयारियां पूरी

जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय में शनिवार से तीन दिवसीय लोक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जांजगीर चांपा में आयोजित 25वां जाज्वलय देव लोक कला और एग्रीटेक कृषि मेले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई मंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम साय करेंगे. कार्यक्रम में कृषि यंत्रों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही कृषि वैज्ञानिक उन्नत कृषि तकनीक के विषय में किसानों को जानकारी देंगे.

101 जोड़े लेंगे सात फेरे:इस दौरान सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. 101 जोड़े सात फेरे लेंगे. सीएम साय वर-वधु को आशीर्वाद देंगे. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से इस मेले में 101 कन्या का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं, 10 से लेकर 12 फरवरी तक इस मेले में प्रदेश के स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

10 से 12 फरवरी तक मेले का आयोजन होगा. यहां 10 फरवरी को सीएम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. यहां 101 जोड़े सात फेरे लेंगे. साथ ही कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे. मेले में मीना बाजार भी लगाया जाएगा. -आकाश छिकारा, कलेक्टर, जांजगीर चांपा

बता दें कि क्षेत्रवासियों को इस मेले का इंतजार साल भर रहता है. मेले में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल भी लगाए जाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय और छत्तीसगढ़ी कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है.

छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल बजट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 'GYAN' पर किया फोकस
छत्तीसगढ़ के नए बजट में महिलाओं को मिली कई बड़ी सौगातें, युवा वर्ग के लिए हुआ खास ऐलान
साय कैबिनेट का फैसला, माघी पुन्नी मेले की जगह राजिम कुंभ का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details