जांजगीर चांपा:जिले में तेज रफ्तार छोटा कंटेनर वाहन के चालक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन महिलाओं को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में 30 वर्षीय महिला लक्ष्मी भारद्वाज की मौत हो गई. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है.
जांजगीर चांपा में 3 महिलाओं को गाड़ी ने मारी टक्कर, आरक्षक की पत्नी की मौत
यदि आप सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक पर सड़क पर निकल रही है तो काफी सावधान रहे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 27, 2024, 12:23 PM IST
तीन महिलाओं को गाड़ी ने मारी टक्कर: घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे लक्ष्मी भारद्वाज, ज्योति यादव और सुनीता बरेठ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. पुलिस लाइन के पास सड़क में पैदल चल रहे थे. इस दौरान डाक पार्सल लिखा तेज रफ्तार छोटा कंटेनर वाहन ने पीछे से आकर तीनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में लक्ष्मी भारद्वाज के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ज्योति यादव और सुनीता बरेट को गंभीर हालत में जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
आरक्षक की पत्नी की सड़क हादसे में मौत:सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी लक्ष्मी भारद्वाज की मौत हुई है. छोटा कंटेनर वाहन चालक को पकड़ लिया गया है. गाड़ी भी कब्जे में ले ली गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.