दुर्ग:धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आज 150वीं जंयती मनाई जा रही है. देशभर में इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाया जा रहा है. दुर्ग में भगवान बिरसा मुंडा की याद में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय आयोजन में पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़े. पीएम मोदी ने अमर शहीद बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके बताए रास्ते पर चलना है. देश और देश की जनता के हित में काम करना है. जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. विजय बघेल ने लोगों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी.
जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा का पीएम मोदी ने लिया है संकल्प: विजय बघेल - JANJATIYA GAURAV DIVAS 2024
आजादी के अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा को पूरा देश नमन कर रहा है. पूरे छत्तीसगढ़ में आज गौरव दिवस मनाया जा रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 15, 2024, 5:06 PM IST
जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय गौरव दिवस के मंच से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने कहा कि आज का दिन बड़ा पावन दिन है. मैं आदिवासी भाई बहनों को इस दिन की बधाई देता हूं. विजय बघेल ने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं. जनजातीय समाज का तेजी से विकास हो रहा है. जनजातीय समाज के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार योजनाएं बना रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं से आदिवासी समाज के लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. विजय बघेल ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार भी जनजातीय समाज के काम कर रही है.
जल जंगल जमीन की रक्षा जरुरी: विजय बघेल ने कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार राज्य सरकारों और अफसरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने भी कहा कि जनजातीय समाज के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध होकर काम करते रहेंगे.