छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम, युवा, बुजुर्ग समेत स्कूली बच्चे भी समस्या लेकर पहुंचे - Jandarshan program

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 12:48 PM IST

Jandarshan program of CM Vishnudev छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर जनदर्शन कार्यक्रम शुरु किया है. जिसमें शिरकत करने के लिए दूर-दूर से लोग आए हैं.

Jandarshan program of CM Vishnudev
सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए पूरे प्रदेश से लोग पहुंचे हैं. जनदर्शन में सीएम से लोग अपनी समस्याओं को साझा करेंगे.इसके बाद मुख्यमंत्री परेशानियों को तत्काल सुनकर लोगों की परेशानियों को दूर करेंगे. लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने के बाद लोगों को अपनी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

सीएम विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम (ETV Bharat Chhattisgarh)

युवाओं के साथ बच्चों में भी उत्साह :मुख्यमंत्री जनदर्शन को लेकर लोगों की उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार सुबह से ही लोगों की भीड़ मुख्यमंत्री आवास के सामने लगी हुई है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम आवास में पहुंचे हैं.इनमें युवा,महिलाएं और बुजुर्गों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. जनदर्शन में हिस्सा लेने के लिए स्कूली बच्चों में भी उत्साह देखा गया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार को छह महीने हुए हैं. लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्या हल करने का प्रयास किया है. पहले भी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के समय मुख्यमंत्री लोगों से जनदर्शन में मिलते थे. हम हर गुरुवार आप सभी से मिलेंगे और आपकी समस्या के समाधान की दिशा में काम करेंगे.

''जनदर्शन कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को टोकन दिया जाएगा.आपके आवेदनों को दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.आप सभी का हृदय से अभिनंदन.''-विष्णुदेव साय,सीएम छग

बच्चे की अजीब समस्या का मिलेगा हल :आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में कर्मचारी वर्ग से लेकर युवा भी पहुंचे हैं.इस दौरान ईटीवी भारत ने एक स्कूली छात्र से मुलाकात की.जिसकी आप बीती सुनकर हर कोई हैरान हो गया.इस छात्र ने बताया कि उसके साथ स्कूल के टीचर्स ने गलत किया है.जब बच्चे से सवाल पूछा गया कि उसके साथ क्या हुआ है तो जवाब मिला की टीचर ने स्कूल में बच्चे को सारे छात्रों से अलग कर दिया है. ना ही किसी से बात करने दिया जाता है और ना ही दूसरे बच्चों के साथ खेलने दिया जाता है.जब बच्चे से इसका कारण पूछा गया तो बच्चे के पिता ने कहा कि टीचर का कहना है कि हम भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं,इसलिए वो बच्चे को स्कूल में नहीं रहने देगा.इसलिए बच्चे के भविष्य को देखते हुए अब सीएम साय से गुहार लगाने के लिए उसके पिता पहुंचे हैं.

आपको बता दें कि सीएम जनदर्शन कार्यक्रम में लोग सीधी अपनी बात मुख्यमंत्री से कह सकते हैं.कई बार सीएम के निर्देश पर लोगों को तत्काल मदद भी मिली है. इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह और भूपेश बघेल ने भी जनदर्शन कार्यक्रमों के जरिए लोगों की समस्याओं को सुलझाया है.छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों में भी जनता से मुख्यमंत्री अब सीधा संवाद कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 27, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details