लखनऊ: जनता दल यूनाइटेड की उत्तर प्रदेश इकाई की मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने की. मीटिंग में फैसला लिया गया कि जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव समेत सभी चुनाव लड़ेगा.
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार पर चर्चा और 2026 में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करना था. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर माह की 7 तारीख को प्रदेश पदाधिकारियों की मासिक बैठक अनिवार्य रूप से होगी. मंडल की बैठक हर माह की 10 तारीख को और जिले की बैठक हर माह की 12 तारीख को होगी.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ में हिंदू संगठन ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका; गिरफ्तारी की मांग, जानें वजह - MAMATA BANERJEE
बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने का निर्णय भी लिया गया. श्रावस्ती जिले में बुधवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के संयोजक जिलाध्यक्ष श्रावस्ती गोविन्द कराती हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले चुनावों के परिप्रेक्ष्य में ये निर्णय लिया गया कि जेडीयू उत्तर प्रदेश आने वाले सभी चुनाव लड़ेगा, साथ ही सभी मंडल संयोजकों को ये निर्देश दिया कि सबसे पहले पंचायत चनाव लड़ने के लिए कमर कस लें.
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, प्रदेश महासचिव हरिशंकर पटेल, महासचिव सुभाष पाठक, प्रदेश प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह, दिवाकर सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें -आजम खान के बेटे अब्दुल्ला 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत - ABDULLAH AZAM RELEASE