बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन सुराज अभियान का राजनीति में बड़ा कदम, पटना में 25 अगस्त को महिलाओं की राज्य स्तरीय बैठक...इन मुद्दों पर होगी चर्चा - Jan Suraj - JAN SURAJ

2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर राजनीतिक दल का गठन करने जा रहे हैं. लेकिन, उससे पहले महिलाओं का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी है. 25 अगस्त को लगभग 15000 महिलाओं को पटना बुलाया जा रहा है. बड़े सम्मेलन आयोजित किए जाने की तैयारी है. पढ़ें, विस्तार से.

जन सुराज की प्रेस कांफ्रेंस.
जन सुराज की प्रेस कांफ्रेंस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 8:33 PM IST

जन सुराज की प्रेस कांफ्रेंस. (ETV Bharat)

पटनाः जन सुराज अभियान राज्य की राजनीति में सक्रिय हो रहा है. प्रशांत किशोर की अगुआई में शुरू हुए इस अभियान में समाज के सभी वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं. 2 अक्तूबर को जन सुराज के राजनीतिक दल में परिवर्तित होने से पहले संगठन से जुड़े विभिन्न वर्गों की बैठकें लगातार पटना में आयोजित हो रही हैं. 25 अगस्त को पटना स्थित बापू सभागार में जन सुराज से जुड़ीं महिलाओं की राज्य स्तरीय बैठक होने वाली है.

महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर होगी चर्चाः जन सुराज की महिला प्रवक्ता सदफ इकबाल और प्रीति नंदनी ने 22 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बैठक के बारे में जानकारी दी. दोनों महिला नेत्री ने बताया कि 25 अगस्त 2024 की सुबह 10 बजे जन सुराज से जुड़ीं हजारों महिलाएं पूरे बिहार से पटना आ रही हैं. यहां जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी.

पटना में जन सुराज की प्रेस कांफ्रेंस. (ETV Bharat)

"पटना के बापू सभागार में 25 अगस्त को जन सुराज से जुड़ीं महिलाओं की राज्य स्तरीय बैठक होगी. जन सुराज में महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर व्यापक चर्चा होगी. पूरे बिहार से महिलाओं को बापू सभागार में आने की अपील करते हैं."- सदफ इकबाल, महिला प्रवक्ता, जन सुराज

जन सुराज के समर्थन से उपाध्यक्ष बनींः प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज से जुड़े पूर्व IPS अधिकारी आरके मिश्रा ने बताया कि दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सीता देवी जन सुराज के समर्थन से 15 मार्च को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई थी. 21 अगस्त को दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर अरुणा झा जन सुराज के समर्थन से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. सीता देवी और अरुणा झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया. कहा कि समाज में एक बेहतर राजनीतिक विकल्प बनें इसके लिए प्रयास कर रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details