झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम: एसपी ने कहा-21 दिनों के अंदर दूर होंगी शिकायतें - Jan Shikayat Samadhan Program

Jharkhand police program.सरायकेला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया.

JAN SHIKAYAT SAMADHAN PROGRAM
कार्यक्रम में लोगों की शिकायत सुनते सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 4:36 PM IST

सरायकेला:झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सरायकेला पुलिस की ओर से शुक्रवार को टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ाकर दूरी कम कर लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करना है.

थानावार लगाए गए थे स्टाल

कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत, डालसा सचिव तौसीफ मेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर टाउन हॉल में सरायकेला-खरसावां जिले के सभी थाना द्वारा थानावार स्टाल लगाए गए थे, जहां थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनी.

बयान देते सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत. (वीडियो-ईटीवी भारत)

21 दिनों के भीतर होगा समाधान

कार्यक्रम में मौजूद सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध को स्थापित कर लोगों की समस्याओं को समय पर दूर करना है. एसपी ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों को अगले 21 दिन के अंदर निष्पादित किया जाएगा. दोबारा 21 दिन बाद कार्यक्रम आयोजित कर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी दी जाएगी.उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को अब प्राप्ति रसीद भी मिलेगी.

न्याय दिलाने में पुलिस अहम कड़ी

एसपी ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने में पुलिस कड़ी का काम करती है. इसलिए जनता से संबंध बेहतर होने चाहिए. इस दौरान एसपी ने कहा कि कई मामले पुलिस से संबंधित नहीं होते हैं, लेकिन उसे भी इस कार्यक्रम में शामिल कर संबंधित विभागों तक शिकायतें पहुंचायी जाएगी.

जन शिकायत कार्यक्रम की शुरुआत करते अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

लोगों को दी गई कानून की जानकारी

कार्यक्रम में डालसा सचिव ने भी लोगों को कानून और अधिकारों की जानकारी दी. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने भी लोगों को अधिकारों से अवगत कराया. कार्यक्रम में सरायकेला एसडीपीओ, चांडिल एसडीपीओ के अलावा सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

चुराए गए 117 मोबाइल बरामद कर लौटाया

कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में विगत 7 दिनों में एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर चोरी किए गए और खोए कुल 117 मोबाइल को बरामद करते हुए उनके मालिकों को सौंपा गया. कार्यक्रम के पश्चात एसपी और संबंधित पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें-

पीड़ित से पुलिस अधिकारी मांग रहे पैसे, ये कैसा जन शिकायत समाधान! जानें, माजरा - Police officer demanded bribe

जन शिकायत समाधान: दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग को मिली धमकी, आईजी ने पुलिस वाले की पत्नी को चेताया - Public Grievance Resolution Program

जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः घरेलू झगड़ों से लेकर गंभीर समस्याओं के निपटारे पर जोर - Jharkhand Police program

ABOUT THE AUTHOR

...view details