सरायकेला:झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सरायकेला पुलिस की ओर से शुक्रवार को टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ाकर दूरी कम कर लोगों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करना है.
थानावार लगाए गए थे स्टाल
कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत, डालसा सचिव तौसीफ मेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर टाउन हॉल में सरायकेला-खरसावां जिले के सभी थाना द्वारा थानावार स्टाल लगाए गए थे, जहां थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों की शिकायतें सुनी.
21 दिनों के भीतर होगा समाधान
कार्यक्रम में मौजूद सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध को स्थापित कर लोगों की समस्याओं को समय पर दूर करना है. एसपी ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों को अगले 21 दिन के अंदर निष्पादित किया जाएगा. दोबारा 21 दिन बाद कार्यक्रम आयोजित कर शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी दी जाएगी.उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को अब प्राप्ति रसीद भी मिलेगी.
न्याय दिलाने में पुलिस अहम कड़ी
एसपी ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने में पुलिस कड़ी का काम करती है. इसलिए जनता से संबंध बेहतर होने चाहिए. इस दौरान एसपी ने कहा कि कई मामले पुलिस से संबंधित नहीं होते हैं, लेकिन उसे भी इस कार्यक्रम में शामिल कर संबंधित विभागों तक शिकायतें पहुंचायी जाएगी.