दुर्ग:उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग के जामुल पहुंचे. डिप्टी सीएम अरुण साव का जामुल पहुंचने पर शानदार स्वागत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से कई मुद्दों पर चर्चा भी की. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जामुल में 10 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. डिप्टी सीएम बनने के बाद अरुण साव का ये पहला जामुल दौरा था.
दुर्ग के जामुल को मिली सौगात, डिप्टी सीएम ने 10 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - DURG JAMUL WILL BE DEVELOPED
जामुल को और ज्यादा डेवलप बनाने के लिए कई विकास कार्यों का आगाज अरुण साव ने किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 10, 2024, 8:27 PM IST
|Updated : Dec 10, 2024, 9:43 PM IST
जामुल को मिली 10 करोड़ की सौगात: डिप्टी सीएम अरुण साव ने जामुल पालिका के लिए कई विकास की योजनाएं शुरु करने का वादा किया. खुद डिप्टी सीएम ने दस करोड़ की राशि से होने वाले विकास कार्यों की आधाशिला भी रखी. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश का विकास किसी भी हाल में नहीं रुकेगा. अरुण साव ने कहा कि विकास का वादा करके हम सत्ता में आए हैं. विकास के काम हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं. मोदी की हर गारंटी पूरी करने का वादा भी डिप्टी सीएम ने किया.
नगर पालिका और पंचायत चुनाव नजदीक: छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगर पालिका और पंचायत चुनावा का बिगुल बजने वाला है. नगर पालिका और पंचायत चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. पार्टी की कोशिश है कि जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा में प्रदर्शन किया उसी तरह से इन चुनावों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करे.