ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में घर के पास पहुंचे भालू का आतंक, सोनहरी में दहशत - MCB BEAR ATTACK

एमसीबी में भालू का आतंक बढ़ गया है. दिनदहाड़े भालू लोगों पर हमले कर रहे हैं.

MCB BEAR ATTACK
मनेंद्रगढ़ भालू का हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2025, 12:43 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शुक्रवार देर शाम सोनहरी गांव में एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में युवक के पेट, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.

मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज: बताया गया कि युवक अपने घर के पास मवेशियों को चरा रहा था. तभी अचानक भालू वहां पहुंच गया और उसपर हमला कर दिया. भालू ने युवक के पेट, पैर और हाथ में बुरी तरह नोंच दिया है. घायल युवक को रात में ही मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

एमसीबी वन विभाग ने दी सहायता राशि: बिहारपुर रेंजर लवकुश पांडे ने जानकारी दी कि घायल युवक को वन विभाग की तरफ से सहायता राशि दी गई है. घटना के बाद से वन विभाग का अमला अस्पताल में मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

भालू के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत: सोनहरी गांव में इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालुओं के आतंक से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कोई भी आपात स्थिति होने पर तुरंत जानकारी देने को कहा है.

वन्यजीवों का बढ़ता खतरा: इस क्षेत्र में हाल के दिनों में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण भालू गांवों की ओर आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बाघिन की मौत, अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मादा टाइगर का शव
छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालू का हमला, पिता और पुत्र की मौत

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: शुक्रवार देर शाम सोनहरी गांव में एक युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में युवक के पेट, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.

मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज: बताया गया कि युवक अपने घर के पास मवेशियों को चरा रहा था. तभी अचानक भालू वहां पहुंच गया और उसपर हमला कर दिया. भालू ने युवक के पेट, पैर और हाथ में बुरी तरह नोंच दिया है. घायल युवक को रात में ही मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

एमसीबी वन विभाग ने दी सहायता राशि: बिहारपुर रेंजर लवकुश पांडे ने जानकारी दी कि घायल युवक को वन विभाग की तरफ से सहायता राशि दी गई है. घटना के बाद से वन विभाग का अमला अस्पताल में मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

भालू के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत: सोनहरी गांव में इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और भालुओं के आतंक से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कोई भी आपात स्थिति होने पर तुरंत जानकारी देने को कहा है.

वन्यजीवों का बढ़ता खतरा: इस क्षेत्र में हाल के दिनों में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण भालू गांवों की ओर आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बाघिन की मौत, अचानकमार टाइगर रिजर्व में मिला मादा टाइगर का शव
छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालू का हमला, पिता और पुत्र की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.