बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मेरे पैर छोटे हो गए..' जमुई में कूद-कूद कर स्कूल जाने वाली वायरल गर्ल सीमा का दर्द, फिर से छूट गई पढ़ाई - Jamui viral girl

बिहार के जमुई में वायरल गर्ल सीमा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दो साल पहले जैसे ही उसका एक पैर पर स्कूल जाने का वीडियो वायरल हुआ उसके लिए मदद के हाथ उठने लगे थे. सभी ने खूब वादे किए लेकिन दो साल बाद सीमा की हालत क्या है किसी ने कोई सुध नहीं ली. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 6:21 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:17 AM IST

जमुई : बिहार के जमुई की वायरल गर्ल सीमा तो याद होगी? फुदक फुदक कर स्कूल जाने की उसकी वीडियो वायरल हुई तो नेता से लेकर अफसर तक उसके घर पहुंचे. लेकिन अब वही सीमा एक बार फिर दर्द में है. उस समय कानपुर की एक संस्था एलिम्को ने सीमा को कृत्रिम पैर लगवाए जिससे कुछ समय तक उसका जीवन आसान हो गया था लेकिन वही बच्ची आज फिर से दर्द में है.

तत्कालीन डीएम के साथ सीमा (ETV Bharat)

फिर दर्द में जमुई की वायरल गर्ल : दो साल पहले दिव्यांग सीमा को जो कृत्रिम पैर लगाया गया था, हाईट बढ़ने की वजह से छोटा हो गया, जिससे उसके पैर में सही तरीके से फिट नहीं हो पा रहा है. पैर ऊपर नीचे होने की वजह से चलने में भी तकलीफ हो रही है. सीमा की मां ने बताया कि फिटिंग ज्यादा टाइट हो जाने की वजह से उसे तकलीफ होती है, पहनने के बाद बेहोश भी हो जाती है.

''कृत्रिम पैर छोटा हो गया है. फिर पैर लगेगा तो वह स्कूल जाने लगेगी. अभी इसे पहनती है तो दर्द होने लगता है. बहुत रोती है. जब भी पैर लगाया जाता है तो दर्द से बेहोश हो जाती है. पूरी जांघ फूल जाती है. सीमा अब पहले की तरह बच्चा नहीं रही वह अब होशियार हो गई है''- बेबी देवी, सीमा की मां

किसी ने भी पूरे नहीं किए वादे: सीमा के पिता खैरान मांझी ने कहा कि जब उनकी बेटी वायरल हुई थी तो उसका परिश्रम देखकर लोगों ने और नेताओं ने खूब वादे किए थे. लेकिन आज तक वो वादे पूरे नहीं किए गए. कृत्रिम पैर छोटा हो गया, ट्राईसाइकिल भी खराब हो गई. कोई पूछने वाला नहीं है. प्रशासन भी हमें भूल गया.

टैब से पढ़ाई करती सीमा (ETV Bharat)

"चिराग पासवान ने दो हजार रुपए महीन देने की बात कही थी वह भी नहीं दिए, घर बनाने की बात कही थी वह भी नहीं किया न ही चापाकल मिला. खाली झूठ बोला गया कि सीमा को इतना दिए."- खैरान मांझी, सीमा के पिता

सीमा को कब लगेगा नया कृत्रिम पैर: इधर सीमा को उम्मीद है कि जल्द ही सरकार की तरफ से मदद की जाएगी, नए पैर दिए जाएंगे, जिससे स्कूल जाने में आसानी होगी और उसके दर्द से छुटकारा मिल जाए. अब देखना है कि सीमा और उसके परिवार किए गए वादे कब तक पूरा होते हैं और क्या दोबारा उसे कृत्रिम पैर लगाया जाएगा. इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details