जमुई:बिहार में जमुई हिंसा के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 'हिंदू शेरनी' नाम से फेमस खुशबू पांडेको गिरफ्तार कर लिया गया है. मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से पुलिस ने खुशबू को गिरफ्तार किया है. उसके पिता को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उनको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. सोमवार की रात को ही खुशबू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी: खुशबू पांडे की गिरफ्तारी के लिए गिद्धौर, झाझा, बरहट और मलयपुर थाने की संयुक्त रूप से टेक्निकल टीम गठित की गई थी. पुलिस के मुताबिक मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मेडिकल जांच के बाद रात को ही उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
खुशबू पांडे पर भड़काऊ भाषण का आरोप:जमुई पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में खुशबू पांडे को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने भड़काऊ भाषण दिया, जिस वजह से हिंसा भड़की. अब तक इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मंगलवार रात को जिले में इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया है.
कौन है खुशबू पांडे?: खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडे जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह 'हिंदू स्वाभिमान संगठन' की संयोजिका भी है. वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देकर आए दिन विवादों में रहती है.
क्या बोले एसपी?: पूरे मामले की जानकारी देते हुए जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत बलियाडीह गांव में दो समुदाय के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दो-तीन लोग घायल हो गए थे. गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था. इस मामले में पुलिस दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
हनुमान चालीसा पाठ के बाद बवाल:एसपी ने बताया कि एक समुदाय के लोग हनुमान चालीसा पाठ के लिए बलियाडीह गांव में जमा हुए थे. कुछ स्थानीय ग्रामीण लोग और कुछ बाहरी लोग भी वहां मौजूद थे. वापसी के क्रम में झाझा थाना को सूचना मिली कि जब मस्जिद के पास से लोग गुजरे तो नाराबाजी की है. सूचना के बाद पुलिस की गस्ती टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सूचना वरीय पदाधिकारियों को नहीं दी. गस्ती टीम को लगा होगा कि वे लोग ही इसे हैंडल कर लेंगे.