बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हिंदू शेरनी' नाम से फेमस खुशबू पांडे गिरफ्तार, जमुई हिंसा के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन - KHUSHBU PANDEY ARRESTED

खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडे गिरफ्तार हो गई है. उसे अरेस्ट करने के लिए कई थानों की पुलिस को लगानी पड़ी.

khushbu Pandey arrested
खुशबू पांडे गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 9:57 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 10:44 AM IST

जमुई:बिहार में जमुई हिंसा के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 'हिंदू शेरनी' नाम से फेमस खुशबू पांडेको गिरफ्तार कर लिया गया है. मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से पुलिस ने खुशबू को गिरफ्तार किया है. उसके पिता को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उनको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. सोमवार की रात को ही खुशबू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी: खुशबू पांडे की गिरफ्तारी के लिए गिद्धौर, झाझा, बरहट और मलयपुर थाने की संयुक्त रूप से टेक्निकल टीम गठित की गई थी. पुलिस के मुताबिक मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मेडिकल जांच के बाद रात को ही उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जमुई हिंसा मामले में खुशबू पांडे गिरफ्तार (ETV Bharat)

खुशबू पांडे पर भड़काऊ भाषण का आरोप:जमुई पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में खुशबू पांडे को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने भड़काऊ भाषण दिया, जिस वजह से हिंसा भड़की. अब तक इस मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मंगलवार रात को जिले में इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया है.

कौन है खुशबू पांडे?: खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडे जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह 'हिंदू स्वाभिमान संगठन' की संयोजिका भी है. वह सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देकर आए दिन विवादों में रहती है.

'हिंदू शेरनी' नाम से फेमस खुशबू पांडे (ETV Bharat)

क्या बोले एसपी?: पूरे मामले की जानकारी देते हुए जमुई पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत बलियाडीह गांव में दो समुदाय के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दो-तीन लोग घायल हो गए थे. गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया था. इस मामले में पुलिस दोषियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

हनुमान चालीसा पाठ के बाद बवाल:एसपी ने बताया कि एक समुदाय के लोग हनुमान चालीसा पाठ के लिए बलियाडीह गांव में जमा हुए थे. कुछ स्थानीय ग्रामीण लोग और कुछ बाहरी लोग भी वहां मौजूद थे. वापसी के क्रम में झाझा थाना को सूचना मिली कि जब मस्जिद के पास से लोग गुजरे तो नाराबाजी की है. सूचना के बाद पुलिस की गस्ती टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सूचना वरीय पदाधिकारियों को नहीं दी. गस्ती टीम को लगा होगा कि वे लोग ही इसे हैंडल कर लेंगे.

दो पक्षों में झड़प के बाद भड़की हिंसा: जमुई एसपी ने कहा कि गस्ती पुलिस पार्टी ने लोगों को समझाया कि दूसरे रास्ते से चले जाएं लेकिन जब लोग नहीं माने तो आगे रहकर लोगों को वहां से निकालने का प्रयास करने लगी. इसी दौरान झड़प हो गई. एसपी ने कहा कि गस्ती टीम में जो भी पुलिसकर्मी थे, उनको निलंबित कर दिया गया है और स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि आखिर आपने वरीय पदाधिकारी को सूचना क्यों नहीं दी?

मामले में दो केस दर्ज:पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक प्राथमिकी गांव के लोगों के बयान पर दर्ज किया गया है. जिसमें 41 लोगों को नामजद किया गया है. अन्य 50-60 लोगों पर भी केस दर्ज हुआ है. उसमें से 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुसरी प्राथमिकी भी दर्ज हुई है. जिसमें बिना बिना अनुमति के जुलूस-जमावड़ा लगाने और आपत्तिजनक नारा लगाने के साथ-साथ विद्वेष फैलाने की कोशिश करने का आरोप है.

"दोनों मामले में कार्रवाई चल रही है. अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना वाले गांव में भी शांति समिति की बैठक की गई है. अभी मामला पूरी तरह से शांतिपूर्ण है."- जमुई एसपी मदन कुमार आनंद

ये भी पढ़ें:

हिंदू स्वाभिमान संगठन की सदस्य खुशबू पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी, शोभा यात्रा में विवादित भाषण देने का आरोप

जमुई में बवाल! नगर परिषद उपाध्यक्ष पर हमला, पथराव के बाद तनाव

बिहार के जमुई में बवाल, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, दुकानों पर लटके ताले

Last Updated : Feb 19, 2025, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details