बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देवघर के ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, चाइनीज पिस्टल और लूटी गई कार बरामद - Five criminals arrested in Jamui - FIVE CRIMINALS ARRESTED IN JAMUI

Chinese pistol जमुई पुलिस ने हत्याकांड का उदभेदन करते हुए पांच अपराधियों को चाइनीज पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. देवघर का युवक जमुई पहुंचते ही लापता हो गया था, अगले दिन शव बांका जिले में डैम के पास मिला था. पुलिस ने इसी मामले में इन पांचों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई में पांच अपराधी गिरफ्तार
जमुई में पांच अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 9:01 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने हत्या के एक मामले में चाइनीज पिस्टल के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिस्टल के अलावा तीन जिंदा गोली, 1.930 किलोग्राम गांजा, लूटी गई कार, जिसका नंबर बदल दिया गया था बरामद किया है. बुधवार को जमुई एसडीपीओ ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी एक गिरोह चला रहा था. कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

क्या है मामलाः पुलिस के अनुसार ये सभी अपराधी जमुई जिले के रहने वाले हैं. इन सबकी गिरफ्तारी गिद्धौर थाना क्षेत्र से की गई है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें सुनील रविदास, सचिन कुमार, पवन कुमार दास, भोला रविदास और नीरज दास शामिल है. बुधवार को एसपी शौर्य सुमन ने पुलिस सभा कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 30 मई को झारखंड के देवघर स्थित गौरीपुर से टैक्सी ड्राइवर रवि ठाकुर का हथियार के बल पर पहले अपहरण किया. उसके बाद बांका जिले के बेलहर ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः एसपी ने बताया कि जमुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी अपराधी स्विफ्ट कार का नंबर बदलकर मुजफ्फरपुर का नंबर प्लेट लगा लूटपाट व धमना काली पूजा के दौरान धमना के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी का अपहरण करने वाला है. जानकारी के बाद जमुई पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें टैक्सी ड्राइवर की जिस पिस्टल से हत्या की गई उस चायनीज पिस्टल के साथ पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

गिरोह का सरगना है फरारः एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना मिथुन सहित चार अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंःजमुई में 10 लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, लूट के मोटरसाइकिल से करते थे शराब तस्करी - 10 robbers arrested in Jamui

इसे भी पढ़ेंःजमुई में हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से कूचकर मार डालने का आरोप - Jamui Police Arrested Criminals

ABOUT THE AUTHOR

...view details