जमुई: बिहार के जमुई जिले के युवाओं और खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिले में 14 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से 152 खेल मैदानों का निर्माण कराया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देना है. स्थानीय युवाओं के लिए यह न सिर्फ मनोरंजन बल्कि करियर बनाने का भी बड़ा अवसर साबित होगा.
डीडीसी ने की बैठकः जमुई की जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. डीडीसी ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए 152 खेल मैदान बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. ये सभी खेल मैदान मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाए जाएंगे. उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता को नियमानुसार खेल मैदान बनाने का निर्देश दिया.
तीन तरह के होंगे खेल मैदानः डीडीसी ने बताया कि तीन प्रकार के खेल मैदान बनाने की योजना है. एक एकड़ से कम क्षेत्रफल वाला 78 खेल मैदान बनाए जाएंगे. द्वितीय प्रकार के खेल मैदान का क्षेत्रफल 1 से 1.5 एकड़ के बीच होगा. ऐसे 36 मैदान बनाए जाएंगे. तीसरे प्रकार का खेल मैदान 4 एकड़ वाले क्षेत्रफल का होगा. उन्होंने बताया कि सभी खेल मैदानों में रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन कोर्ट अनिवार्य रूप से बनाया जाएगा.