जामताड़ा :मोटरसाइकिल की डिक्की से 50 हजार रुपये लेकर भाग रहे कोढा गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा है. पकड़े गए कोढा गिरोह के अपराधी का नाम गौरव कुमार यादव बताया गया है, जो बिहार के भागलपुर का रहने वाला है और वर्तमान में वह बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर में रहता था.
लोगों ने एक युवक को धर-दबोचा
जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि पीड़ित खूब लाल मंडल ने करमाटाड़ थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि वो बैंक से पैसे निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा और फिर मोटरसाइकिल खड़ी कर पास के बाजार में खरीदारी करने चले गए. जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई है और दो युवक उनके पैसे लेकर भाग रहे हैं, उन्होंने काफी हंगामा किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा.
युवक के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले