जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने गिरोह बनाकर देश भर से 10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, एक ड्रोन कैमरा, एक डीएसएलआर कैमरा, दो चार पहिया वाहन, 10 एटीएम समेत करीब एक लाख नगद बरामद किया है.
ये गिरोह एपेक फाइल मैसेज के जरिए भेजते थे, उसके बाद उस पर क्लिक करने के लिए कहते थे. जैसे ही उस एपेक फाइल पर क्लिक होता था, इनके पास सारा डेटा आ जाता था. जिसके जरिए वे साइबर ठगी को अंजाम देते थे. इनके पास नेशनलाइज्ड बैंक के साथ-साथ पीएम किसान योजना फसल बीमा योजना के लाभुकों के डिटेल्स भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों ने देश भर में करीब 415 साइबर अपराध को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने 10 करोड़ की राशि की ठगी की है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के जब्त मोबाइल से करीब 2700 पीड़ितों का पता चला है.
अपराधियों के पास मिले ढाई लाख मैसेज
पुलिस के अनुसार साइबर अपराधियों के पास से करीब ढाई लाख मैसेज मिले हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने गृह मंत्रालय और भारतीय साइबर अपराध समन्वय से सहयोग मांगा है, ताकि इस मामले में और आगे कार्रवाई की जा सके. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी गिरिडीह, जामताड़ा, सारठ, धनबाद और देवघर में सक्रिय थे.