जामताड़ा: साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस लगातार साइबर ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके तहत पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मिहिजाम थाना क्षेत्र के बाजोड़ी और पिपला गांव में साइबर अड्डे पर छापा मारा गया. जहां से 10 साइबर अपराधी साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने 31 सिम वाले 20 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस ने साइबर अपराधी के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिससे वह साइबर अपराध को अंजाम देते थे. जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.
इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम मुन्ना अंसारी, फिरोज अंसारी, सुल्तान अंसारी, आमिर अंसारी, इमरान अंसारी, मेहबूब अंसारी, जावेद अख्तर, रहीम अंसारी, इमरान अंसारी और जमाल अंसारी बताये गये हैं. गिरफ्तार दसों साइबर अपराधी फोन पे के नाम पर नया तरीका अपनाकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे और बिहार व बंगाल के लोगों से छोटी-छोटी रकम लेकर ठगी करते थे.
69 लोगों से हुई साइबर ठगी:एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बिहार और बंगाल के करीब 69 लोगों को चुना लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, इन लोगों से करीब 3 लाख रुपये की साइबर ठगी की गयी है. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि सभी साइबर अपराधियों के मोबाइल फोन से कितनी साइबर चोरी को अंजाम दिया गया है और किसे साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है.