झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोगों से ठगी करते 10 साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार, कई फर्जी सिम भी बरामद - jamtara cyber criminals

Cyber crime in Jamtara. जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने साइबर छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए साइबर अपराधियों ने बिहार और बंगाल के करीब 69 लोगों से साइबर ठगी की है. पुलिस ने उनके पास से कई फर्जी सिम बरामद किये हैं.

Cyber crime in Jamtara
Cyber crime in Jamtara

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 7:56 PM IST

जामताड़ा: साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस लगातार साइबर ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसके तहत पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मिहिजाम थाना क्षेत्र के बाजोड़ी और पिपला गांव में साइबर अड्डे पर छापा मारा गया. जहां से 10 साइबर अपराधी साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने 31 सिम वाले 20 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस ने साइबर अपराधी के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिससे वह साइबर अपराध को अंजाम देते थे. जिससे पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.

इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम मुन्ना अंसारी, फिरोज अंसारी, सुल्तान अंसारी, आमिर अंसारी, इमरान अंसारी, मेहबूब अंसारी, जावेद अख्तर, रहीम अंसारी, इमरान अंसारी और जमाल अंसारी बताये गये हैं. गिरफ्तार दसों साइबर अपराधी फोन पे के नाम पर नया तरीका अपनाकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे और बिहार व बंगाल के लोगों से छोटी-छोटी रकम लेकर ठगी करते थे.

69 लोगों से हुई साइबर ठगी:एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बिहार और बंगाल के करीब 69 लोगों को चुना लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, इन लोगों से करीब 3 लाख रुपये की साइबर ठगी की गयी है. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि सभी साइबर अपराधियों के मोबाइल फोन से कितनी साइबर चोरी को अंजाम दिया गया है और किसे साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है.

एसपी ने बताया कि पकड़े गये साइबर अपराधियों ने बिहार और बंगाल के 69 लोगों के साथ साइबर अपराध को अंजाम दिया है. जामताड़ा पुलिस सभी से संपर्क करने और पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ संबंधित राज्य के संबंधित पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज करने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में साइबर अपराधी को पकड़ने के लिए नदी में कूदा पुलिसकर्मी लापता, तलाश जारी

यह भी पढ़ें:फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, प्रतिबिंब पोर्टल के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:गोड्डा में आधा दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक निकला साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details