जमशेदपुर: साकची में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उपस्थित इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी समीर मोहंती ने अचानक जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांग लिया. उन्होंने झारखंड क्षत्रिय संगठन के शंभू सिंह और आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह का भी अभिवादन किया और समर्थन मांगा.
इस दौरान समीर मोहंती ने तीनों से बात की और गिले-शिकवे दूर कर सहयोग मांगा. हालांकि नेताओं ने समीर को हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. जिसके बाद यह बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई.
दरअसल, साकची के मरीन ड्राइव में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर झारखंड क्षत्रिय युवा संघ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर समीर मोहंती भी मौजूद थे. इस दौरान झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जहां से सरयू राय विधायक हैं. अभी तक विधायक सरयू राय ने यह घोषित नहीं किया है कि वह किस पार्टी का समर्थन करेंगे. शंभू सिंह भाजपा समर्थक हैं और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के करीबी हैं जबकि चंद्रगुप्त सिंह आजसू के बड़े नेता हैं. आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन भी है.