झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो प्रवक्ता का सरकार की योजनाओं के जरिए विपक्ष पर तंज, बोले- चुनाव में अब की बार सूपड़ा साफ - Jharkhand assembly election

Assembly Elections 2024. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मोहन कर्मकार की भी मौजूदगी रही. इस दौरान राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए विपक्ष पर निशान साधा.

jamshedpur-jmm-has-taken-a-dig-at-bjp-in-jharkhand-assembly-election
केंद्रीय प्रवक्ता मोहन कर्मकार की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 9:32 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए विपक्ष पर तंज कसा है. जेएमएम ने कहा कि विपक्ष झारखंड सरकार की विकास की गति को देखकर घबरा गई है और गलत बयानबाजी करना शुरू कर दिया है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने बताया कि जनता अब सब कुछ समझ चुकी है. इस बार चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

झामुमो प्रवक्ता का बयान (ETV BHARAT)

विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के केंद्रीय सदस्य और झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मोहन कर्मकार भी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान झामुमो नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसका लाभ राज्य की जनता ले रही है.

झामुमो नेताओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को सम्मान पूर्वक 1000 रुपये राशि देने का संकल्प सरकार ने लिया है, लेकिन विपक्ष को राज्य सरकार की योजनाओं से घबराहट पैदा होने लगी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह प्रवक्ता मोहन कर्मकार ने बताया कि झामुमो सरकार शुरू से ही चुनौतियों का सामना कर रही है. कोरोना काल के बाद केंद्र द्वारा ईडी के जरिए राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई, लेकिन जनता को हर सुविधा का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ जनता उठा रही है.

मोहन कर्मकार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गैर भाजपा शासित प्रदेश होने के कारण राज्य में केंद्र की योजना को अधूरा रखा गया. विपक्ष के नेता मंत्री प्रदेश प्रभारी राज्य सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे है. राज्य सरकार की योजनाओं से विपक्ष पूरी तरह से घबरा गया है, लेकिन जनता अब उनके कथनी और करनी को समझ चुकी है. पिछले चुनाव में जनता ने अपना फैसला दिया था. इस बार राज्य से भाजपा का पूरा सूपड़ा साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:रांची विधानसभा सीट पर दो नए चेहरे! क्या लगातार छह बार जीतने वाले सीपी सिंह को किया जाएगा रिप्लेस

ये भी पढ़ें:विधानसभा गैर सरकारी संकल्प समिति के अध्यक्ष केदार हाजरा का हजारीबाग दौरा, दिए आवश्यक निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details