राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला - GST MEETING IN JAISALMER

जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

CM उमर अब्दुल्ला का स्वागत
CM उमर अब्दुल्ला का स्वागत (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 11:50 AM IST

जोधपुर. जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार सुबह जोधपुर पहुंचे. जोधपुर से अब्दुल्ला खुद कार ड्राइव कर जैसलमेर के लिए रवाना हो गए. जोधपुर एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार राजस्थान आया हूं. उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं अगली बार छुट्टियों में यहां आ सकूं. वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी बिल संसद में इंट्रोड्यूस हुआ है इसे पास करने के लिए कई राज्यों में भी इसे पारित करवाना होगा. उन्होंने कहा कि देखते हैं आगे इसमें क्या होता है.

राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसद को धक्का दिए जाने के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इसके बारे में जो मुझे कहना था मैं कह चुका हूं. अब मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना. इससे पहले एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राणाराम बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया ने स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल की 55 वीं बैठक जैसलमेर में 21 दिसंबर को आयोजित हो रही है. जिसमें भाग लेने के लिए देश के राज्यों के मुख्यमंत्री आज जैसलमेर पहुंचेंगे. बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होगी. राजस्थान में जीएसटी काउंसिल की बैठक दूसरी बार हो रही है इससे पहले उदयपुर में बैठक हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: जैसलमेर में वित्त विशेषज्ञों का महाकुंभ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लेंगी प्री बजट बैठक, कल होगी GST काउंसिल की बैठक

केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी तीन दिवसीय यात्रा के तहत आज जैसलमेर आएंगी. वित्त मंत्री 20 दिसम्बर को दोपहर दिल्ली से प्रस्थान कर 2:20 बजे जैसलमेर पहुंचेंगी. यहां वे होटल मेरियट में अपरान्ह 4:00 बजे से 7:30 बजे तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में शामिल होंगी. सीतारमण जैसलमेर में रात्रि विश्राम करेंगी और 21 दिसम्बर को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details