सिरोही:जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने पोकरण में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग रक्षा मंत्रालय की डिफेंस प्लानिंग कमेटी में रखी. कमेटी की गुरुवार को दिल्ली में राधामोहन सिंह की अध्यक्षता एवं देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान के सानिध्य में बैठक हुई. इसमें थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के अधिकारी एवं डिफेंस समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में जालौर सांसद चौधरी ने भी बतौर सदस्य भाग लिया.
उन्होंने बैठक में कहा कि जैसलमेर जिले के पोकरण में परमाणु परीक्षण किया गया था. इसमें वैज्ञानिक एवं राष्ट्रपति रहे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशेष भूमिका रही, इसलिए उनकी स्मृति में दोनों की आदमकद प्रतिमा पोकरण में लगाई जानी चाहिए. सांसद चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती गांवों में सेना के माध्यम से पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क का विकास किया जाए. इससे सेना व ग्रामीणों के मध्य सहज वातावरण बन सकेगा. बैठक में सामान्य रक्षा बजट, रक्षा सेवाओं पर पूंजीगत व्यय, खरीद नीति और रक्षा योजना पर अनुदानों की मांगों (2024-25) की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों की ओर से मौखिक साक्ष्य रखे गए.