मसूरीः देहरादून के मसूरी में सीवरेज चौक होने की समस्या आम हो गई है. जिस कारण कई क्षेत्र में गंदगी और बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिछले दिनों एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने मसूरी गढ़वाल जल संस्थान, जल निगम, मसूरी होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने एक साथ बैठक कर लोगों को सीवरेज पाइप लाइनों में कबाड़ और किचन वेस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.
इसका अनुपालन करते हुए सोमवार को मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने विभाग की टीम के साथ मसूरी के रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों का औचक निरीक्षण किया. टीम ने 100 से अधिक लोगों को नोटिस दिए.
मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रेपन सिंह रावत ने कहा कि मसूरी में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा संचलाकों के द्वारा मसूरी की सीवरेज पाइप लाइनों में किचन बेस्ट डाला जा रहा है. जिससे मसूरी में लगातार सीवरेज पाइप लाइन चौक होने की समस्या आ रही है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. ऐसे में पूर्व में विभाग द्वारा सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों स्वामियों को अपने किचन का वेस्ट डायरेक्ट सीवरेज में ना डालने की अपील की थी. परंतु उसके बाद भी कई लोगों द्वारा किचन वेस्ट डायरेक्ट सीवरेज पाइप लाइन में डाला गया. जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है.