हजारीबाग:बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर गुरुवार को होली जैसा माहौल रहा. दरअसल जल सहिया की मांग सरकार ने पूरी की है. इस खुशी में विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल देखने को मिला. जल सहिया ने अंबा प्रसाद को धन्यवाद दिया है. साथ ही विश्वास दिलाया है कि जल सहिया का समर्थन हमेशा मिलते रहेगा.
विधायक अंबा प्रसाद के आवास में होली जैसा माहौल, जानिए आखिर क्या है कारण - JALSAHIYA DEMAND IN HAZARIBAG - JALSAHIYA DEMAND IN HAZARIBAG
Jal Sahyas thanked MLA. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास का माहौल होलियाना हो गया. जमकर अबीर और गुलाल उड़े. यह माहौल बनाया जल सहियाओं ने, जानिए आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ.
मांग पूरी होने पर विधायक को धन्यवाद देतीं जल सहिया (ईटीवी भारत)
Published : Sep 19, 2024, 5:58 PM IST
|Updated : Sep 19, 2024, 6:42 PM IST
Last Updated : Sep 19, 2024, 6:42 PM IST