धमतरी : जिले के पंडित रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. गंगरेल बांध के तट पर स्थित बरदिहा लेक रिजॉर्ट में शनिवार की सुबह 'जल जगार महोत्सव' की शुरुआत की गई. इस दौरान धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी मौजूद रही.
वाटर बैलेंसिंग स्पोर्ट्स और थ्रो रो इवेंट से शुरुआत : आजीविका महाविद्यालय धमतरी के टूरिस्ट गार्ड सदस्य माधव सिंह ने वाटर बैलेंसिंग स्पोर्ट्स में भाग लेकर जल ओलंपिक की शुरुआत की. उन्होंने गंगरेल बांध के पानी में बनाए गए बैलेंसिंग स्ट्रक्चर पर लहरों की बीच चलकर दोनों हाथों से समन्वय बनाने का प्रयास किया. इसके बाद थ्रो रो इवेंट में नरहरा जलप्रपात जल प्रबंधन समिति की टूरिस्ट गाइड महिलाओं ने भाग लिया. समिति की 3 सदस्य सजवन, गणेश्वरी और टिकेश्वरी ने उत्साह के साथ पानी में रस्सा फेंका. जल संरक्षण की दिशा में काम कर रही समिति के सदस्यों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव की शुरुआत (ETV Bharat)
सरकार ने लोगों को जल जागरुकता की दिशा में आगे बढ़ाने जल जगार महोत्सव का आयोजन किया है. जो कि पानी के महत्व को बताने और संरक्षण की दिशा में अहम प्रयास है. : समिति की महिलाएं
प्रतिभागियों में दिखा जबरदस्त उत्साह : कार्यक्रम स्थल को जल जागरुकता के स्लोगन, कविता आदि वाले बैनर पोस्टरों से सजाया गया है. प्रतियोगिता के आयोजन से गंगरेल बांध का तट आकर्षक और मनोरम हो गया है. विशाल जल संग्रह में विभिन्न प्रकार के जेट स्की, बनाना राइड बोट, कयाकिंग, नाव आदि की व्यवस्था की गई है, जिसमे प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे है.
मुख्यमंत्री साय भी करेंगे शिरकत : समारोह के शुभारंभ अवसर पर 5 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिलेवासियों को 87 करोड़ 25 लाख 77 हजार रूपये के कुल 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे. इनमें 65 करोड़ 84 लाख 91 हजार रूपये के 33 कार्यों का लोकार्पण और 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रूपये के 16 कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.
धमतरी के गंगरेल बांध में आयोजित 'जल जगार उत्सव' 5 और 6 अक्टूबर को होगा. जल जगार महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जल से संबंधित कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राईड, फ्री स्टाईल स्वीमिंग, फ्लैग रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग जैसी प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं का आनंद दर्शकगण पूरे परिवार के साथ उठा रहे हैं. जल जगार महोत्सव के लिए गंगरेल बांध में लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित किए गए हैं.