धमतरी :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल में 5 और 6 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव आयोजित किया जाएगा. समारोह के शुभारंभ अवसर पर 5 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिलेवासियों को 87 करोड़ 25 लाख 77 हजार रूपये के कुल 49 विकास कार्यों की सौगात देंगे. इनमें 65 करोड़ 84 लाख 91 हजार रूपये के 33 कार्यों का लोकार्पण और 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रूपये के 16 कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.
धमतरी में जल जगार महोत्सव, सीएम साय देंगे करोड़ों की सौगात - Jal Jagar Festival - JAL JAGAR FESTIVAL
धमतरी के गंगरेल में जल जगार महोत्सव का आयोजन होगा. जिसमें सीएम विष्णुदेव साय शिरकत करेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 4, 2024, 7:45 PM IST
किन कार्यों का होगा लोकार्पण : लोकार्पण किए जाने वाले कार्यों में नगरपालिक निगम धमतरी के तहत 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रूपये के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग के तहत 26 करोड़ 39 लाख 33 हजार रूपये के 4 कार्य, विद्युत विभाग के 4 करोड़ 20 लाख 8 हजार रूपये के 2 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के तहत एक करोड़ 52 लाख 73 हजार रूपये के 6 कार्य, जनपद पंचायत नगरी के तहत एक करोड़ 39 लाख 88 हजार रूपये के 9 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के तहत एक करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये के 5 कार्य और जनपद पंचायत धमतरी के तहत 25 लाख रूपये की लागत के 3 कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रूपये के 16 कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इनमें लोक निर्माण विभाग के तहत 7 करोड़ 41 लाख 96 हजार रूपये के 2 कार्य, नगरपालिक निगम धमतरी के तहत 6 करोड़ 37 लाख 14 हजार रूपए के 3 कार्य, जल संसाधन संभाग धमतरी कोड 90 के तहत 4 करोड़ 40 लाख 62 हजार रूपए के 2 कार्य, हाउसिंग बोर्ड के तहत एक करोड़ 86 लाख 53 हजार रूपए का एक कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के तहत 93 लाख 48 हजार रूपए के 4 कार्य, जनपद पंचायत धमतरी के 25 लाख रूपए के 3 कार्य और क्रेडा के तहत 16 लाख 13 हजार रूपए के एक कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.