जैसलमेरःजिले में कुछ अपराधिक तत्वों के द्वारा बुकिंग वेबसाइट पर एडिटिंग कर फर्जी रिसॉर्ट प्रॉपर्टीज ऐड करके पर्यटकों को भ्रमित करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 173 फर्जी रिसोर्ट प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन साइटों से हटवाया है. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पर्यटकों से यह अपील की है कि फर्जी वेबसाईट से संबंधित जानकारी सीओ जैसलमेर की ईमेल आईडी पर दें, जिसे गोपनीय रखा जाएगा. वहीं, पुलिस की ओर से भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को सुरक्षा मुहैया एवं उनको भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए ऑपरेशन वेलकम का आगाज किया गया है.
यह है पूरा मामलाःदरअसल, ट्रैवल वेबसाइट्स पर ऐसे फेक टेंट रिसॉर्ट्स दिखाए जा रहे थे जो वास्तविकता में धरातल पर थे ही नहीं. ऐसे में यहां आने वाले सैलानी ऑनलाइन रिसॉर्ट बुक कर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे थे. इसको लेकर सम कैंप एंड रिसॉर्ट वेलफेयर सोसाइटी ने जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर सम में ऑनलाइन फर्जी रिसॉर्ट्स पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कार्रवाई करके 173 ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स को बुकिंग वाली साइट्स से हटाया गया है. अब जिले में किसी भी तरह के फर्जी रिसॉर्ट्स नहीं है.
बुकिंग वेबसाइट से हटवाए 173 फर्जी रिसॉर्ट्स (ETV Bharat jaisalmer) इसे भी पढ़ें-Rajasthan: जैसलमेर में Resort के नाम पर धोखाधड़ी का खेल होगा बंद, ऑनलाइन साइट्स से हटेंगे फर्जी रिसॉर्ट और कैंप
वेबसाइट पर रिसॉर्ट, धरातल पर कुछ नहींः पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि ट्रैवल वेबसाइट पर भी लिस्टेड फेक रिसॉर्ट चलाने वाले अपने शातिर तरीके से ट्रैवल वेबसाइट के प्रतिनिधियों को भी दूसरे रिसॉर्ट बताकर लिस्टेड करवा लेते हैं. इन वेबसाइट पर कई फर्जी रिसॉर्ट्स लिस्टेड थे, जबकि यह रिसॉर्ट्स धरातल पर हैं ही नहीं. इन वेबसाइट पर ट्रैवलर्स के ऐसे कई कमेंट भी मिल जाएंगे, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि बुकिंग दूसरे रिसॉर्ट के नाम से थी और उन्हें ठहराया कहीं और गया.
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि डेजर्ट में कई रिसॉर्ट्स बने हुए हैं. कुछ आपराधिक तत्वों के द्वारा बुकिंग वेबसाइट पर एडिटिंग कर फर्जी रिसॉर्ट एड करके पर्यटकों को भ्रमित करने का प्रयास करने की जानकरी मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए 173 ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स को बुकिंग वाली साइट्स से हटाने का काम किया है.
लीगल नोटिस देकर फर्जी रिसॉर्ट्स हटाएः एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि सीओ सिटी रूपसिंह ईन्दा द्वारा सम कैंप एंड रिसॉर्ट वेलफेयर सोसाइटी की शिकायत पर पहले 73 और अब 100 ऐसे फर्जी रिसॉर्ट्स की पहचान की गई. बुकिंग वेबसाइट्स पर फर्जी रिसॉर्ट जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनको लीगल नोटिस देकर कुल 173 फर्जी रिसॉर्ट्स को विभिन्न विभागों और सम कैंप एंड रिसॉर्ट वेलफेयर सोसाइटी से समन्वय कर हटवाया गया है.