जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष कुल्लू: कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से लोकसभा सांसद की उम्मीदवार कंगना रनौत के बारे में जो टिप्पणी की है, उससे उन्होंने छोटी काशी का अपमान किया है. भाजपा कार्यकर्ता इस अपमान को लेकर चुप नहीं बैठेंगे. कांग्रेस को इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा. यह बात ढालपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही.
सुप्रिया श्रीनेत पर जयराम का निशाना
प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी को जहां छोटी काशी के नाम से जाना जाता है. वहीं, मंडी मांडव्य ऋषि की नगरी भी है. यहां पर हिंदू धर्म के साथ-साथ अन्य धर्म के लोगों की भी काफी आस्था है, लेकिन कांग्रेस की नेत्री के द्वारा अपने सोशल मीडिया में जिस तरह से मंडी का नाम लेकर कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी की गई है. उससे पूरे देश की महिलाओं में आक्रोश है.
अकाउंट हैक होने पर उठाए सवाल
जयराम ने कहा कि अब कांग्रेस की नेत्री इस बारे कई बयान दे रही है कि उनका सोशल मीडिया हैक किया गया है. अगर उनका सोशल मीडिया हैक किया गया है तो इस बारे में कांग्रेस को कार्रवाई करनी चाहिए थी, कि किन लोगों के द्वारा यह हरकत की गई है और उन्हें सजा दी जानी चाहिए थी. मगर कांग्रेस ने इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत करके कांग्रेस पार्टी महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है.
लाहौल-स्पीति भाजपा में बगावत से इनकार
इसके अलावा पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने लाहौल-स्पीति भाजपा के मुद्दे पर कहा कि टिकट आवंटन के बाद कई बार नेताओं, कार्यकर्ताओं में रोष भी होता है, लेकिन बाद में पार्टी के साथ मिलकर कार्यकर्ता काम करते हैं. ऐसे में लाहौल-स्पीति भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बात हुई है और उन्होंने भी बगावत की बात से इनकार किया है. जयराम ने कहा कि पार्टी के नेता पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल के साथ भी संपर्क साध रहे हैं और उनके साथ बैठकर इस बात पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा के उपचुनाव में सभी कार्यकर्ता एक साथ है और सभी पार्टी की जीत को सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- कंगना हिमाचल की बेटी, पार्टी करती है महिलाओं का सम्मान