शिमला:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा द्वारा सरकार पर उठाए जा रहे सवालों पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ही सरकार से संतुष्ट नहीं है, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सम्मान नहीं मिल रहा है. 13 महीने के कार्यकाल में सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधायक से लेकर कार्यकर्ता को सम्मान नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि एक साल में सरकार बेहतर काम नहीं कर पाई है, इसका सबूत है. राणा ने नौकरियों की उम्मीद लगाए बैठे अभ्यर्थियों के रिजल्ट नहीं निकालने पर पत्र में जिक्र किया है. उनके विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में मुख्यमंत्री की घोषणाएं पूरी नहीं हुई है. कहने को सुख की सरकार है, लेकिन अपने ही लोगों को सुख की अनुभूति नहीं हो रही है. दृष्टिबाधित बेरोजगार, एसएमसी शिक्षक धरने पर बैठे हैं. हमीरपुर आयोग बंद करने का सीएम का शौक, लेकिन शुरू करना बस की बात नहीं. प्रदेश से इंडस्ट्री जा रही है, लेकिन मंत्री दुबई घूम रहे हैं. सरकार को इसकी चिंता नहीं है.