कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है. बहुमत तो वह खो ही चुकी थी, अब लोगों की नजरों में भी गिर चुकी है. जल्दी ही कांग्रेस की सरकार प्रदेश में इतिहास बन जाएगी.
उन्होंने कहा जब से कंगना को भाजपा से टिकट मिला है, कांग्रेस ने अमर्यादित आचरण किया है. उल्टी-सीधी बातें की. आपत्तिजनक बातों का विरोध न करके ऐसे लोगों को मौन सहमति दी. कांग्रेस यह याद रखें कि मातृशक्ति के अपमान की कीमत चुकानी पड़ती है.
जयराम ठाकुर ने कहा चुनाव लोकसभा का है, इसलिए अगर बात करनी है तो मुद्दों पर करनी चाहिए. लेकिन 15 महीने की नाकामी के बाद उनके पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ बचा ही नहीं हैं. इसलिए वह इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सिर्फ संस्थानों पर ताला लगाया, इसलिए वह विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ने से भाग रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा, "पंद्रह महीने की सरकार में 15 पैसे का काम नहीं किया है. अपनी नई योजनाएं नहीं चलाई तो कोई बात नहीं, लेकिन जो पुरानी योजनाएं चल रही थी, उन्हें भी बंद कर दिया. हिमकेयर की योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को बीमारी के समय 5 लाख का मुफ्त इलाज मिल रहा था. वह भी बंद कर दिया. सरकार लोगों को इलाज तक की सुविधा भी नहीं दे पा रही है. असहायों के लिए सहारा योजना चलाई वह भी बंद कर दी. इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता है.