हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, बहुमत तो पहले ही खो चुकी, अब लोगों की नजरों में भी गिरी" - Jairam Thakur - JAIRAM THAKUR

Jairam Thakur Targets Sukhu Govt: कुल्लू दौरे पर निरमंड उपमंडल पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पहले ही बहुमत खो चुकी है. वहीं, अब जनता की नजरों में भी गिर गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Jairam Thakur Targets Sukhu Govt
Jairam Thakur Targets Sukhu Govt

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 8:01 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ने कहा राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है. बहुमत तो वह खो ही चुकी थी, अब लोगों की नजरों में भी गिर चुकी है. जल्दी ही कांग्रेस की सरकार प्रदेश में इतिहास बन जाएगी.

उन्होंने कहा जब से कंगना को भाजपा से टिकट मिला है, कांग्रेस ने अमर्यादित आचरण किया है. उल्टी-सीधी बातें की. आपत्तिजनक बातों का विरोध न करके ऐसे लोगों को मौन सहमति दी. कांग्रेस यह याद रखें कि मातृशक्ति के अपमान की कीमत चुकानी पड़ती है.

जयराम ठाकुर ने कहा चुनाव लोकसभा का है, इसलिए अगर बात करनी है तो मुद्दों पर करनी चाहिए. लेकिन 15 महीने की नाकामी के बाद उनके पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ बचा ही नहीं हैं. इसलिए वह इधर-उधर की बातें कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सिर्फ संस्थानों पर ताला लगाया, इसलिए वह विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ने से भाग रहे हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा, "पंद्रह महीने की सरकार में 15 पैसे का काम नहीं किया है. अपनी नई योजनाएं नहीं चलाई तो कोई बात नहीं, लेकिन जो पुरानी योजनाएं चल रही थी, उन्हें भी बंद कर दिया. हिमकेयर की योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को बीमारी के समय 5 लाख का मुफ्त इलाज मिल रहा था. वह भी बंद कर दिया. सरकार लोगों को इलाज तक की सुविधा भी नहीं दे पा रही है. असहायों के लिए सहारा योजना चलाई वह भी बंद कर दी. इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता है.

जयराम ने निशाना साधा कि कांग्रेस सरकार ने एक लाख नौकरियां देने के लिए कहा था, एक नौकरी नहीं दी. 11 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी से निकाल दिया. इस सरकार ने एक भी काम विकास के नहीं किए हैं. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया. आज कहीं भी एक पैसे के विकास का काम नहीं हो रहा है. इस बार देश के ही नहीं दुनिया के लोग भी चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.

वहीं, जयराम ठाकुर ने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में लोगों से वोट मांगा. उन्होंने कहा आप सभी लोग कंगना रनौत को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजिए. वह आपका डाकिया बनेंगी. आपके हर सुख-दुःख को नरेंद्र मोदी तक पहुचाएंगी और उनका समाधान होगा. क्योंकि यह मोदी की गारंटी है.

जयराम ठाकुर ने सभा में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इतने खराब मौसम में भी सभी का सम्मेलन में पहुंचना बहुत बड़ी बात है. इस उत्साह को देखकर की यह पता चल रहा है कि मतगणना के दिन सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें:मतदान में 34 दिन शेष, आखिर कहां फंसा है हिमाचल कांग्रेस में टिकट का पेंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details