हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अपने ही विधायकों को कोसते हैं सीएम सुक्खू, उनकी बौखलाहट साफ दिखती है' - Jairam Thakur on CM Sukhu

Jairam Thakur targets CM Sukhu: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू हर मंच से अपने ही पार्टी के विधायकों को कोसते हैं. ऐसे में उनकी बौखलाहट साफ दिखती है. पढ़िए पूरी खबर...

Jairam Thakur targets CM Sukhu
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर हमला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:40 PM IST

शिमला: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों से धोखा खाए सीएम सुखविंदर सुक्खू उन्हें किसी मंच से कोसने से नहीं चुकते हैं. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है. जयराम ने कहा सीएम अपनी हर जनसभाओं में बागी विधायकों को जमकर कोसते हैं. इससे मुख्यमंत्री की बौखलाहट साफ जाहिर होती है.

एक बार फिर से जयराम ठाकुर ने बागी विधायकों के बहाने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू हर मंच से अपनी ही पार्टी के विधायकों को कोस रहे हैं. इससे उनकी बौखलाहट साफ जाहिर होती है. झूठी गारंटी के दम पर हिमाचल प्रदेश की सत्ता में आए मुख्यमंत्री जनता के सवालों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. इसीलिए इधर-उधर की बातें कर रहे हैं.

जयराम ने कहा हिमाचल प्रदेश के लोग अब सरकार से कांग्रेस की गारंटियों के बारे में पूछ रहे हैं. इसलिए सरकार को कांग्रेस की गारंटियों पर जवाब देना है. आज प्रदेश में हर वर्ग के लोग सरकार से निराश हैं. मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि कांग्रेस ने जिस तरीके से झूठ बोलकर सरकार बनायी है. उसी तरह झूठ बोलकर वह सरकार को चलाते रहे लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है. इस देश में अब नरेंद्र मोदी के अलावा कोई भी गारंटी नहीं रह गई है. आज हर देशवासी सिर्फ एक गारंटी पर भरोसा करता है और वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी.

जयराम ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र भारत के लोगों के सुझाव के आधार पर ही तैयार किया जाएगा. इसके लिए देश भर में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी संकल्प पत्र सुझाव यात्रा के अनेकों कार्यक्रम चल रहे है. चारो संसदीय क्षेत्रों में दो-दो वाहनों के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गों के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे है.

ये भी पढ़ें:चैतन्य शर्मा के पिता और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को राहत, हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details