सोलन:भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के समर्थन में जनसभा करने नालागढ़ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा आज जो लोग पूछते हैं कि तीनों सीटें जीतकर भाजपा सरकार कैसे बना लेगी. यह वही लोग हैं जो कहते थे कि भाजपा राज्यसभा का चुनाव कैसे जीत पाएगी और हमें संख्या का गणित बताते थे.
उस समय भी कांग्रेस का गणित फेल हुआ और आगे भी होता रहेगा. राजनीति संभावनाओं का खेल है. इसमें उलटफेर होने में ज्यादा समय नहीं लगता. उन्होंने कहा सरकार का काम विकास करना होता है. नई सुविधाएं देने और नई योजनाएं शुरू करने का होता है जिससे समय के साथ लोगों की ज़रूरतों का ध्यान रखकर उन्हें सुविधाएं दी जा सकें लेकिन यह सरकार उल्टा कर रही है.
नई योजनाएं लाने के बजाय पुरानी योजनाएं बंद कर रही है और नए संस्थान खोलने के बजाय पुराने चले हुए संस्थानों को बंद करने का काम किया जा रहा है जो सरकार बच्चों के स्कूल, कॉलेज और अस्पताल को बंद करने को अपनी उपलब्धि बता रही हो उसके मुखिया से विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है.