सोलन: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रविवार को सोलन दौरे पर रहे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 115 वां एपिसोड सुना. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा "प्रदेश में एक ऐसी सरकार चल रही है जो बीते दो सालों में कोई कार्यक्रम शुरू नहीं कर पाई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आर्थिक संकट का रोना रोकर दो साल काट दिए हैं. मुख्यमंत्री जनता को असल मुद्दों से दूर रखना चाह रहे हैं."
मुख्यमंत्री को देना चाहिए पैसे का हिसाब
नेता प्रतिपक्ष ने कहा"पूर्व की बीजेपी सरकार ने पांच साल में मात्र 19 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया जबकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने दो सालों में 30 हजार करोड़ रुपये का ऋण ले लिया है. इतना पैसा आने के बाबजूद खर्च कहां किया जा रहा है इसका हिसाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए."