ETV Bharat / state

"एसोसिएशन से बात करके ही पटवारी कानूनगो को किया गया स्टेट कैडर, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई" - HIMACHAL PATWARI KANUNGO

स्टेट कैडर किए जाने के विरोध में पटवारी-कानूनगो संघ ने 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है.

Jagat Singh Negi
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 5:07 PM IST

शिमला: स्टेट कैडर करने पर पटवारी-कानूनगो भड़क गए हैं और सामूहिक अवकाश पर चले गए है. हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. पटवारी-कानूनगो संघ ने 25 और 27 फरवरी को सामूहिक अवकाश और 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है. ऐसे में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि एसोसिएशन से बात करने के बाद ही पटवारी कानूनगो को स्टेट कैडर किया गया है. ऐसे में नियमो का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.

वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, "पटवारी कानूनगो का स्टेट कैडर काफी चर्चा करने के बाद किया गया है, संगठन के पदाधिकारियों से बैठकें हुई है और सभी पक्षों के विचार विमर्श करने के बाद जनहित में यह फैसला लिया गया है और इसमें पटवारी कानून को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कई पटवारी कानूनगो अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं. अपने जिलों में जाने की मांग भी कर रहे थे कई जिलों में बहुत ज्यादा तादात में पटवारी कानूनगो बहुत ज्यादा है और कई जिलों में पद खाली पड़े है. जिसको देखते हुए स्टेट कैडर किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्टेट कैडर करने पर दिक्कत नहीं होनी चाहिए, जो कि कर्मचारी करें नियमों के तहत होना चाहिए. यदि नियमों का कोई उल्लंघन करेगा तो उसे हिसाब से कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई भी प्रतिनिधिमंडल उनसे बातचीत करने के लिए नहीं आया है ओर बातचीत करने के लिए सरकार तैयार है वह जब अपनी बात रखना है वो अपनी बात रख सकते हैं.

शिवा प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश

वहीं, सोमवार को सचिवालय में शिव प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जगत नेगी ने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट 7 जिलों में चल रहा है. 1100 करोड़ का एशियन डेवलपमेंट बैंक का फंडिट ये प्रोजेक्ट है, इसमें 6000 हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे नींबू अमरुद सहित ने पौधे प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाएंगे है. इसमें जो लाभार्थी हैं, उनके क्लस्टर के रूप में जमीनों को लिया जा रहा है और फेंसिंग जाली भी लगाकर और पानी पहुंचा कर देते हैं. इसमें अपनी जमीन होनी चाहिए. इस प्रोजेक्ट को लेकर आज समीक्षा बैठक की गई है और कार्यों की समीक्षा की गई है. साथ ही अधिकारियों को समय रहते हुए इसे पूरा करने के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें: आज से हिमाचल में नहीं होंगे ये जरूरी काम, छुट्टी पर गए प्रदेशभर के पटवारी

शिमला: स्टेट कैडर करने पर पटवारी-कानूनगो भड़क गए हैं और सामूहिक अवकाश पर चले गए है. हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. पटवारी-कानूनगो संघ ने 25 और 27 फरवरी को सामूहिक अवकाश और 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया है. ऐसे में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि एसोसिएशन से बात करने के बाद ही पटवारी कानूनगो को स्टेट कैडर किया गया है. ऐसे में नियमो का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.

वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, "पटवारी कानूनगो का स्टेट कैडर काफी चर्चा करने के बाद किया गया है, संगठन के पदाधिकारियों से बैठकें हुई है और सभी पक्षों के विचार विमर्श करने के बाद जनहित में यह फैसला लिया गया है और इसमें पटवारी कानून को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. कई पटवारी कानूनगो अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे हैं. अपने जिलों में जाने की मांग भी कर रहे थे कई जिलों में बहुत ज्यादा तादात में पटवारी कानूनगो बहुत ज्यादा है और कई जिलों में पद खाली पड़े है. जिसको देखते हुए स्टेट कैडर किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्टेट कैडर करने पर दिक्कत नहीं होनी चाहिए, जो कि कर्मचारी करें नियमों के तहत होना चाहिए. यदि नियमों का कोई उल्लंघन करेगा तो उसे हिसाब से कार्रवाई करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कोई भी प्रतिनिधिमंडल उनसे बातचीत करने के लिए नहीं आया है ओर बातचीत करने के लिए सरकार तैयार है वह जब अपनी बात रखना है वो अपनी बात रख सकते हैं.

शिवा प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश

वहीं, सोमवार को सचिवालय में शिव प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक के बाद जगत नेगी ने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट 7 जिलों में चल रहा है. 1100 करोड़ का एशियन डेवलपमेंट बैंक का फंडिट ये प्रोजेक्ट है, इसमें 6000 हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे नींबू अमरुद सहित ने पौधे प्रोजेक्ट के तहत लगाए जाएंगे है. इसमें जो लाभार्थी हैं, उनके क्लस्टर के रूप में जमीनों को लिया जा रहा है और फेंसिंग जाली भी लगाकर और पानी पहुंचा कर देते हैं. इसमें अपनी जमीन होनी चाहिए. इस प्रोजेक्ट को लेकर आज समीक्षा बैठक की गई है और कार्यों की समीक्षा की गई है. साथ ही अधिकारियों को समय रहते हुए इसे पूरा करने के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें: आज से हिमाचल में नहीं होंगे ये जरूरी काम, छुट्टी पर गए प्रदेशभर के पटवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.