मंडी: प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 अक्टूबर को सैलरी, पेंशन व 1 जनवरी 2023 से पेंडिंग 4% डीए का भुगतान करने की घोषणा की है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर जमकर हमला बोला है.
जयराम ठाकुर ने कहा "प्रदेश के कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को सैलरी मिलने वाली है. यह तभी संभव हो पाया है जब सेंट्रल टैक्स का 1479 करोड़ रुपये प्रदेश की झोली में एडवांस में आया है लेकिन उस पर भी मुख्यमंत्री वाहवाही लूट रहे हैं."
प्रदेश के कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों को समय पर सैलरी और पेंशन नहीं मिल पाई. सीएम सुक्खू पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा "मुख्यमंत्री को यही समझ नहीं आ रहा कि वह कहना क्या चाहते हैं. कभी वह बोलते हैं प्रदेश में वित्तीय संकट है और कभी वह बोलते हैं कि प्रदेश में कोई वित्तीय संकट नहीं है. मुख्यमंत्री जैसे पद पर रहकर सीएम सुक्खू गैर जिम्मेदाराना बात कर रहे हैं." नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा"काम करते-करते गलतियां भी होती हैं लेकिन मुख्यमंत्री को उन्हें स्वीकार करना चाहिए."