हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'OPS में सुक्खू सरकार करने जा रही बड़ी कटौती', जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को चेताया - Jairam Thakur on Pension - JAIRAM THAKUR ON PENSION

Jairam Thakur Says Sukhu Govt Will Cutting Employees Pension: मंडी में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के बाद सुक्खू सरकार कर्मचारियों को पेंशन में कटौती करने जा रही है. कर्मचारियों को सैलरी की 50 फीसदी के जगह 30 फीसदी पेंशन ही मिलेगी. इसकी फाइल तैयार हो चुकी है और मुख्य सचिव के पास पहुंच भी चुकी है.

Former CM Jai Ram Thakur
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 3:41 PM IST

Updated : May 29, 2024, 3:54 PM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

मंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ओपीएस को लेकर सुक्खू सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. मंडी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम ठाकुर ने कहा, प्रदेश सरकार लोकसभा चुनावों के बाद ओपीएस की राशि में बड़ी कटौती करने जा रही है. कर्मचारियों को अभी रिटायरमेंट पर मिलने वाली सैलरी का 50 परसेंट पेंशन के रूप में मिलता है, लेकिन अब सरकार सिर्फ 30 परसेंट देने पर मुहर लगाने वाली है. इस संदर्भ में फाइल बनकर तैयार हो चुकी है और यह फाइल चीफ सेक्रेटरी के पास पहुंच भी गई है.

जयराम ठाकुर ने कहा कैबिनेट मीटिंग के लिए इस फाइल को एजेंडे में शामिल भी कर दिया गया है. चुनावों के बाद जो पहली कैबिनेट की मीटिंग होगी उसमें इस पर मुहर लग जाएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर 30 परसेंट की पेंशन देनी है तो फिर ओपीएस और एनपीएस में क्या अंतर रह जाएगा. प्रदेश सरकार न अभी तक कर्मचारियों को डीए दे पाई है और न ही एरियर. उल्टा पेंशन में भी कटौती करने जा रही है.

जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों को चेताया कि वे इस बात को लेकर सचेत हो जाएं कि लोकसभा चुनावों के बाद उनके साथ बड़ा अन्याय होने वाला है. जयराम ठाकुर से उनकी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद ओपीएस बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा कभी बदले की भावना से काम नहीं करती है. कांग्रेस ने बदले की भावना से काम करते हुए पूर्व सरकार के समय में खोले गए एक हजार संस्थानों को बंद किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू द्वारा 55 लाख की राशि मिलने को लेकर लगाए जा रहे. उन्होंने सीएम के आरोपों को भी कोरा झूठ बताया. उन्होंने कहा सीएम बताएं कि यह राशि कहां मिली, किसकी थी और सबसे बड़ी बात कि क्या इसे पुलिस के हवाले किया गया या कोई मामला दर्ज करवाया गया? सिर्फ नेता विशेष को टारगेट करने के लिए उन्होंने भरी सभा में यह झूठ बोल दिया कि फलां नेता के 55 लाख रुपए मिले हैं. जबकि हकीकत में न तो कोई धनराशि मिली है और न ही कोई मामला दर्ज हुआ है. रोजाना बेबुनियाद आरोप लगाकर झूठ बोलना ही सीएम सुक्खू की आदत बन गई है.

ये भी पढ़ें:"जनता मांग रही पुरानी गारंटियों का हिसाब, कांग्रेस कर रही नौटंकी" बिंदल ने साधा प्रियंका गांधी पर निशाना

Last Updated : May 29, 2024, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details