शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर चुने हुए प्रतिनिधियों पर झूठे केस बनाने और द्वेष की भावना से काम करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कई चुने हुए प्रतिनिधियों के खिलाफ झूठे मामले बनाए जा रहे हैं. लखनपाल के घर को तोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं और होशियार सिंह के घर का रास्ता तक बंद कर दिया है. इसके अलावा अन्य नेताओं के खिलाफ भी मामले बनाए जा रहे हैं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे भी 5 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी राजनीतिक द्वेष से कभी काम नहीं किया, लेकिन कांग्रेस सरकार प्रतिशोध से काम कर रही है.
'खुद से नहीं संभाले जा रहे अपने विधायक और दोष भाजपा पर'
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों को नहीं संभाल पा रहे हैं. 6 विधायकों ने हिमाचल हित में राज्यसभा के लिए बीजेपी केंडिडेट को वोट किया और अब उन्हें प्रलोभन देकर वापस बुलाया जा रहा है. सरकार के मंत्री उन्हें फोन कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि सूक्खू को लोकसभा चुनाव के बाद सीएम पद से हटा रहे हैं और उन्हें मंत्री पद देने के प्रलोभन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार नहीं हैं. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और यह कहा है कि सांसद निधि से चुनाव नहीं जीता जा सकता. कांग्रेस अध्यक्ष अपनी ही सरकार से नाराज हैं और अब लगता है कि उन्हें मना लिया गया है. पिछले 15 महीने से प्रदेश में रूठने मनाने का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों को नहीं संभाल पा रहे हैं और उसका दोष भाजपा पर लगा रहे हैं.