हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपने विधायक आपसे नहीं संभाले जा रहे और दोष BJP पर, चुने हुए प्रतिनिधियों पर बनाए जा रहे झूठे मामले- जयराम ठाकुर - Jairam Thakur On Congress - JAIRAM THAKUR ON CONGRESS

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों को नहीं संभाल पा रहे हैं और बीजेपी पर लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR ON CONGRESS
JAIRAM THAKUR ON CONGRESS

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 5:29 PM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर चुने हुए प्रतिनिधियों पर झूठे केस बनाने और द्वेष की भावना से काम करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कई चुने हुए प्रतिनिधियों के खिलाफ झूठे मामले बनाए जा रहे हैं. लखनपाल के घर को तोड़ने के निर्देश दे दिए गए हैं और होशियार सिंह के घर का रास्ता तक बंद कर दिया है. इसके अलावा अन्य नेताओं के खिलाफ भी मामले बनाए जा रहे हैं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वे भी 5 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी राजनीतिक द्वेष से कभी काम नहीं किया, लेकिन कांग्रेस सरकार प्रतिशोध से काम कर रही है.

'खुद से नहीं संभाले जा रहे अपने विधायक और दोष भाजपा पर'

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों को नहीं संभाल पा रहे हैं. 6 विधायकों ने हिमाचल हित में राज्यसभा के लिए बीजेपी केंडिडेट को वोट किया और अब उन्हें प्रलोभन देकर वापस बुलाया जा रहा है. सरकार के मंत्री उन्हें फोन कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि सूक्खू को लोकसभा चुनाव के बाद सीएम पद से हटा रहे हैं और उन्हें मंत्री पद देने के प्रलोभन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार नहीं हैं. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और यह कहा है कि सांसद निधि से चुनाव नहीं जीता जा सकता. कांग्रेस अध्यक्ष अपनी ही सरकार से नाराज हैं और अब लगता है कि उन्हें मना लिया गया है. पिछले 15 महीने से प्रदेश में रूठने मनाने का दौर चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों को नहीं संभाल पा रहे हैं और उसका दोष भाजपा पर लगा रहे हैं.

'खुद को ईमानदारी की मिसाल कहने वाले जेल पहुंचे'

वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस पार्टी का आगाज भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था उसे पार्टी के सभी नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जेल पहुंच गए हैं. केजरीवाल को ईडी द्वारा नौ बार समन भेजे गए, लेकिन वह पेश नहीं हुए और बीते शाम उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने आप को ईमानदारी की मिसाल कहते थे, लेकिन सरकार में रहते हुए कभी 100 करोड़ का शराब घोटाला उन्होंने किया है.

ये भी पढ़ें-शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान प्रतिभा सिंह को आया गुस्सा, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details