हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्पीकर कुलदीप पठानिया के तल्ख तेवर, कहा-जयराम इज मच-मच जूनियर टू मी, आई एम नॉट टू लर्न फ्रॉम जयराम, जानिए क्या है मामला ? - vidhansabha speaker on jairam - VIDHANSABHA SPEAKER ON JAIRAM

vidhansabha speaker on opposition: विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष और पक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है. बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के पॉइंट ऑफ ऑर्डर को लेकर सदन में हंगामा हो गया. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और फिर स्पीकर के आसन की तरफ बढ़े. इसके बाद विवाद और गरमा गया. इसके बाद स्पीकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष पर तल्ख टिप्पणी की है.

स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता विपक्ष पर साधा निशाना
स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता विपक्ष पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 6:46 PM IST

जयराम ठाकुर पर स्पीकर कुलदीप पठानिया के तल्ख तेवर (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कुलदीप पठानिया के तेवर तीखे बने हुए हैं. शुक्रवार को स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से सीखने की जरूरत नहीं है. जयराम ठाकुर उनसे कहीं अधिक जूनियर हैं. दरअसल, मामला विपक्ष द्वारा स्पीकर के एक बयान को लेकर है. विपक्ष का आरोप है कि स्पीकर कुलदीप पठानिया ने राज्यसभा चुनाव के बाद एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक बातें कही हैं.

भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर लेकर स्पीकर के पूर्व के एक बयान का संदर्भ दिया था. लखनपाल ने कहा कि स्पीकर का बयान था कि छह विधायकों की मुंडी काट दी और तीन आरे के नीचे हैं. इसे वापिस लिया जाना चाहिए. इस पर सदन में हंगामा हो गया. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और फिर स्पीकर के आसन की तरफ बढ़े. इसके बाद विवाद और गरमा गया.

बाद में स्पीकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष के आचरण और संसदीय परंपराओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान को भी आड़े हाथों लिया. इस दौरान स्पीकर कुलदीप पठानिया ने अंग्रेजी में जो कहा, वो बहुत तल्खीपूर्ण था. आगे की पंक्तियों में स्पीकर की प्रतिक्रिया दर्ज की जा रही है. मीडिया ने स्पीकर से सवाल किया था कि सदन में खूब गहमागहमी हुई है. विपक्ष ने वॉकआउट भी किया है और उनका आरोप है कि राज्यसभा चुनाव के बाद स्पीकर ने विवादित बयान दिया है. इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन के भीतर जो होता है, वो अंदर सदन के रिकार्ड पर आ चुका है. सदन के भीतर जो हुआ, वो नियमों, व्यवस्था और स्पीकर के अधिकार क्षेत्र के अनुरूप हुआ. यदि किसी नियम की उल्लंघना हुई है अथवा सदन चलाने के किसी तरीके (कन्वेंशन) को तोड़ा गया है तो उसका इलाज भी उन्हीं नियमों में है. जो समझते हैं कि ऐसा हुआ है तो वो उन नियमों को लेकर कोई भी प्रस्ताव सदन में ला सकते हैं.

आई एम नॉट टू बी गाइडेड बाइ दि एलओपी

एक अन्य सवाल में स्पीकर के व्यवहार को लेकर विपक्ष के नेता की प्रतिक्रिया पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए स्पीकर ने कहा-आई एम नॉट टू बी गाइडेड बाइ दि लीडर ऑफ दि अपोजिशन. इनफैक्ट ही इज टू एडहेयर विद दि रूल्स, रेगुलेशंज, प्रोसीजर्स, कन्वेंशंज, डायरेक्शन ऑफ दि स्पीकर. ही बीइंग दि एलओपी इज ड्यूटी बाउंड, मच मोर रिस्पांसिबिलिटी टू दि स्टेट ऑल्सो. वन हू हैपन टू बी चीफ मिनिस्टर फॉर फाइव इयर, ही हैज टू एक्सप्लेन ईच एंड एवरी थिंग इन दि हाउस. ही हैज नो राइट टू इंटरप्ट एनी बॉडी. दि कंडक्ट इनसाइड दि हाउस इज, ऐज एंड व्हैन दि चीफ मिनिस्टर गैट्स अप ओर एनी रूलिंग मेंबर गैट्स अप टू क्लेरिफाई टू स्पीक, ही (एलओपी) स्टार्टस ऑब्सट्रेक्टिंग, व्हाट राइट ही हैज गॉट टू डू दैट?

ये भी पढ़ें: कंगना पर सिमरनजीत की अभद्र टिप्पणी से लेकर... पूर्व CM के घर पर ड्रोन से निगरानी तक, ETV भारत की हर सवालों का जयराम ठाकुर ने दिया जवाब

Last Updated : Aug 30, 2024, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details