सराज: मंडी सीट से चुनाव लड़ रही कंगना के प्रचार में सक्रिय जयराम ठाकुर ने सराज में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि झूठे वादे करने वालों को बिच्छु बूटी से मारना चाहिए. सराजी बोली में जयराम ठाकुर ने चुनाव पूर्व कांग्रेस के डेढ़ हजार रुपये वादे पर कहा कि धन्य हैं सराज के लोग जो ठगे नहीं गए.
सीएम ने सराज बोली में कांग्रेस पर जमकर तंज कसा उन्होंने कहा धन्य हो सराजी तुम नहीं ठघी हो (सराजी देव भूमि के रहने वाले हैं जल्दी से बहकावे में नहीं आते) कांग्रेसी आए तो धूपेरी कुकशी रा मारना एक पटाका हौटी कोरे नाई लोड़ी आए" " (सीएम ने यह कहा कि धूप में रखी बिच्छू बूटी की कांग्रेस को मारनी है जिससे वह मुड़ कर ना आए." बता दें कि दोपहर के समय बिच्छू बूटी बहुत तेज हो जाती है. बिच्छू बूटी पहाड़ी क्षेत्रों में मिलने वाली एक झाड़ी है जिसमें हल्के कांटे होते हैं. जब वह शरीर के किसी हिस्से में लगती है तो उससे जलन पैदा होती है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा मंडी की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था जितनी मजबूत सरकार होगी उतने जल्दी निर्णय होते हैं. पीएम मोदी की मजबूत सरकार में हिमाचल ने चार की चार सीटों पर अपना समर्थन दिया था तो देश को मजबूत सरकार मिली और दशकों से लटके मुद्दे हल हुए.