रांची: झारखंड की राजनीति लगातार बदल रही है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली है. चंपई 5 फरवरी को विश्वास हासिल करेंगे. इन सबके बीच कांग्रेस के बड़े नेता जयराम रमेश ने कहा है कि फिलहाल तो झारखंड में झामुमो के साथ गठबंधन में सरकार है. लेकिन एक दिन आएगा जब कांग्रेस यहां अपने दम पर सरकार बनाएगी.
भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी बोकारो पहुंचे हैं. उनके साथ यात्रा कर रहे कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने इस यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिए मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि '2024 में लोकसभा चुनाव के INDIA गठबंधन की स्थापना की गई है. जिसमें कुछ दिन पहले तक 28 पार्टियां थी और अब एक पार्टी पलटी मारकर एनडीए में चली गई है. अब इंडिया गठबंधन में 27 पार्टियां हैं. झारखंड विधानसभा में हम गठबंधन सरकार में हैं लेकिन एक दिन, कांग्रेस अपनी ताकत से झारखंड में स्वतंत्र सरकार बनाएगी.' इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश के अलावा कन्हैया कुमार, आलमगीर आलम, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य लोग मौजूद थे.
फिलहाल कांग्रेस झारखंड में सत्तारूढ़ दल का हिस्सा है, वर्तमान में गठबंधन में झामुमो के 29 विधायक हैं. जबकि कांग्रेस के 17 और आरजेडी और लेफ्ट के एक-एक विधायक हैं. कुल मिलाकर गठबंधन के बाद 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली है. चंपई सोरेन 5 फरवरी को सदन में विश्वास मत हासिल करेंगे. गठबंधन में किसी भी तरह की टूट ना हो इसके लिए सभी विधायकों को रांची से हैदराबाद के रिसोर्ट में भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें: