गोड्डाः जिला के मेला मैदान में जयराम महतो खूब गरजे. झारखंड की हेमंत सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की ओर से बदलाव संकल्प महासभा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि चुनाव आया तो मंईयां योजना और गोगो दीदी योजना आ गयी. मंईयां सम्मान योजना व गोगो सम्मान योजनाओं को लेकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अपने पूरे परिवार को विधायक और मंत्री बनाते हैं और 15 लाख रुपया महीना लेते हैं और जनता को भुलाने के लिए एक हजार, वो भी चुनाव के समय अगर देना ही था तो 2020 में क्यों नहीं दिया.
गोड्डा जिला के मेला मैदान में आयोजित बदलाव संकल्प महासभा में जयराम महतो ने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि जरूरत पड़े तो किडनी बेच देना लेकिन जमीन नहीं बेचना. किडनी से एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद होती है, पर जमीन बेचने पर पूरा खानदान और पीढ़ी खत्म हो जाती है. किसान भी आपने कार्यों पर गुमान करना चाहिए, क्योंकि एक किसान, इंसान तो क्या, एक चूहा से लेकर पशु पक्षी व कुत्ता तक का पेट भरता है.