झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जयराम महतो ने की घोषणा, जेबीकेएसएस सभी 81 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, किसी पार्टी ने नहीं होगा गठबंधन - Jharkhand assembly elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand assembly elections. युवा नेता जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. जयराम ने कहा लोग सरकार से ऊब चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे.

Jharkhand assembly elections
लोगों के बीच जयराम महतो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2024, 10:50 PM IST

हजारीबाग:झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो अपना दम दिखाने वाले हैं. आने वाले चुनावों के लिए वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं और अपनी तैयारी कर रहे हैं. बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर मे आयोजित कुंड करमा महोत्सव कार्यक्रम में भी जयराम शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि वे अकेले दम पर झारखंड के सभी 81 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

जेबीकेएसएस सभी 81 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव (ईटीवी भारत)

जयराम महतो ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार हैं. इस भादो के भीष्म गर्मी में टी शर्ट, बदन पूरी तरह से भींगी हैं युवाओं में काफी जोश है. लोग सरकार से ऊब चुके हैं. बदलाव होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार 71 विधानसभा क्षेत्र शामिल है. आगे कुछ माह मे जैसे ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी हम 81 सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित करेंगे. किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान जयराम महतो ने करमा पर्व पर फोकस करते हुए. कहा कि इस पर्व को बहने लोग जवा को आठ दिनों तक सावंराती हैं उसी प्रकार प्रकृति का दिया हुआ जल जंगल जमीन को भी हम ही बचाएंगे.

बरकट्ठा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ जयराम महतो का स्वागत किया. कार्यक्रम में JBKSS के नेता महेंद्र प्रसाद, गौतम कुमार, रविशंकर यादव ने भी सभा को सम्बोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details