झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेबीकेएसएस, जयराम बोले- स्थानीय नीति के लिए जिलों के विविधता का रखा जाना चाहिए ख्याल - Jairam Mahato Visit to Palamu

JBKSS Meeting. जयराम महतो गुरुवार को पलामू के मेदनीनगर में छात्र नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. साथ ही पलामू क्षेत्र से चुनाव लड़ने की भी बात कही.

jairam-mahato-held-a-meeting-with-student-leaders-in-palamu
जयराम महतो का पलामू दौरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 8:13 PM IST

पलामू:जेबीकेएसएस अध्यक्ष एवं छात्र नेता जयराम महतो ने कोयलांचल के बाद पलामू के इलाके में राजनीतिक जमीन तलाशना शुरू कर दी है. जयराम महतो गुरुवार को पलामू पहुंचे. जहां जयराम महतो पलामू के मेदिनीनगर में छात्र नेताओं के साथ बैठक किया. वहीं, शुक्रवार को जयराम महतो गढ़वा और हुसैनाबाद के इलाके में पार्टी एवं छात्र नेताओं के साथ बैठक करेंगे. मेदनीनगर में हुए बैठक के दौरान जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और पलामू इलाके से चुनाव भी लड़ेगी.

जयराम महतो का बयान (ETV BHARAT)

स्थानीय नीति के मामले पर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में जिलों के विविधताओं के अनुसार स्थानीय नीति तैयार होनी चाहिए. पूर्वोत्तर के कई ऐसे राज्य हैं जहां के जिलों के लिए अलग-अलग कानून है. स्थानीय नीति को लेकर भी जिलों की विविधताओं को ध्यान रखना चाहिए. जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो ठोस स्थानीय नीति बनायी जाएगी, जिससे झारखंड के मूल वासियों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि वह पलामू इलाके का दौरा किया और राजनीतिक हालात का जायजा लिया.

पलामू के नेताओं और अपने साथियों के साथ एक बैठक की जा रही है. इस बैठक में कई बिंदुओं पर निर्णय लिए जाएंगे. बैठक के बाद पलामू के इलाके के लिए मुद्दे और रणनीति तय किया जाना है. जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. इसके लिए उन्हें लोगों का बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, एसपी ने तैयार किया ब्लू प्रिंट

ये भी पढ़ें:केंद्रीय कारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी की मौत, कारा प्रबंधन ने कहा दिल का दौरा पड़ने से गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details