पलामू:जेबीकेएसएस अध्यक्ष एवं छात्र नेता जयराम महतो ने कोयलांचल के बाद पलामू के इलाके में राजनीतिक जमीन तलाशना शुरू कर दी है. जयराम महतो गुरुवार को पलामू पहुंचे. जहां जयराम महतो पलामू के मेदिनीनगर में छात्र नेताओं के साथ बैठक किया. वहीं, शुक्रवार को जयराम महतो गढ़वा और हुसैनाबाद के इलाके में पार्टी एवं छात्र नेताओं के साथ बैठक करेंगे. मेदनीनगर में हुए बैठक के दौरान जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है और पलामू इलाके से चुनाव भी लड़ेगी.
स्थानीय नीति के मामले पर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड में जिलों के विविधताओं के अनुसार स्थानीय नीति तैयार होनी चाहिए. पूर्वोत्तर के कई ऐसे राज्य हैं जहां के जिलों के लिए अलग-अलग कानून है. स्थानीय नीति को लेकर भी जिलों की विविधताओं को ध्यान रखना चाहिए. जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो ठोस स्थानीय नीति बनायी जाएगी, जिससे झारखंड के मूल वासियों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि वह पलामू इलाके का दौरा किया और राजनीतिक हालात का जायजा लिया.