राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर करेगा आईफा अवार्ड्स को होस्ट, 2000 से डेढ़ लाख रुपए तक के टिकट - IIFA 2025 IN JAIPUR

जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवार्ड्स के लिए टिकट की दरें न्यूनतम 2000 से लेकर डेढ़ लाख तक है.

IIFA 2025 in Jaipur
जयपुर में आईफा अवार्ड्स (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 9:34 PM IST

जयपुर: जयपुर में पहली मर्तबा इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमिक (आईफा) अवार्ड होने जा रहे हैं. 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होने वाले 25वें संस्करण की मेजबानी जयपुर को मिली है. इस सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इस आयोजन के लिए टिकट की कीमत न्यूनतम 2000 और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक है.

जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड को निर्देशक करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. इसके साथ ही इस मंच पर शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सुपरस्टार परफॉर्मेंस देंगे. आईफा की ओर से जारी ऑफिशियल जानकारी के अनुसार इस आयोजन में इस बार कई हॉलीवुड कलाकार भी शामिल होंगे. अवार्ड समारोह के लिए टिकट 2000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की कीमतों में उपलब्ध है. इसमें अलग-अलग प्रीमियम बॉक्स शामिल हैं. इनमें से कई बॉक्स पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं. 2000 से 7500 रुपए तक के टिकट की प्राइस स्टेज के डिजाइन के अनुसार तय की गई है. इसमें अधिकांश में सिटिंग अरेंजमेंट और कुछ जगह सिर्फ स्टेंड बनाए गए हैं.

पढ़ें:'सिल्वर इज द न्यू गोल्ड' थीम पर जयपुर में होंगे IIFA, मुंबई में शाहरुख-कार्तिक के साथ दीया कुमारी का ऐलान - IIFA

आईफा टिकट की दरें :

  1. गोल्ड - एंट्री इनवाइट से
  2. ब्लू ए - सोल्ड आउट
  3. ग्रीन ए - सोल्ड आउट
  4. ब्लू बी एंड सी - 10000
  5. सिल्वर ए एंड बी - 150000
  6. सिल्वर सी एंड डी - 150000
  7. ग्रीन बी एंड सी - 10000
  8. सियान ए बी एंड सी - 15000
  9. रेड ए - सोल्ड आउट
  10. रेड बी - सोल्ड आउट
  11. मजेंटा ए बी एंड सी - 12500
  12. सियान डी ई एंड एफ - 7500
  13. रेड डी एंड एफ - 7500
  14. रेड डी - 7500 रेड सी - 7500
  15. मजेंटा डी एंड एफ - 7500
  16. ऑरेंज ए एंड बी - 3000
  17. येलो ए एंड बी - 5000
  18. येलो सी एंड डी - 5000
  19. वायलेट ए एंड बी - 2000 रुपए

पढ़ें:जयपुर में लगेगा बॉलीवुड के सितारों का मेला, मार्च में होगा सिनेमा का सबसे बड़ा अवार्ड शो - IIFA Award 2025 - IIFA AWARD 2025

आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स 2025 की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है. जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है. आईफा अवॉर्ड्स के पहले दिन 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स आयोजित होंगे, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. इसके नॉमिनेशन भी जारी हो चुके हैं. वहीं 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को आईफा अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details