राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियार की नोक पर अपहरण व मारपीट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार - JAIPUR POLICE ACTION

पुलिस ने हथियार दिखाकर अपहरण और मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

JAIPUR POLICE ARRESTED 5 ACCUSED,  CASE OF KIDNAPPING
अपहरण और मारपीट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार. (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 7:47 PM IST

जयपुरःराजधानी जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने हथियार दिखाकर मारपीट और अपहरण करके दहशत फैलाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. वारदात के उपयोग में ली गई गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 28 जनवरी की रात को त्रिवेणी पेट्रोल पंप गोपालपुरा बाईपास पर दो गुटों की ओर से आपस में लाठी डंडों और सरियों के साथ पिस्टल दिखाकर मारपीट की गई थी. साथ ही खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. साथ ही एक व्यक्ति का अपहरण भी कर लिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए महेश नगर थाना अधिकारी गुंजन के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सूचना एकत्रित करते हुए मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को चिह्नित किया.

पढ़ेंःलड़कों ने कोचिंग छात्र को अगवा कर मांगी फिरौती! दो गिरफ्तार, लेन देन का निकला विवाद

पुलिस ने मामले में आरोपी अमित जाट, नितेश यादव, मीनू चौधरी, भरत सिंह और बंसी गुर्जर उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. अपहरण की घटना में उपयोग ली गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. घटना के संबंध में अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details