जयपुरःराजधानी जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस ने हथियार दिखाकर मारपीट और अपहरण करके दहशत फैलाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं. वारदात के उपयोग में ली गई गाड़ी को भी जब्त किया गया है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 28 जनवरी की रात को त्रिवेणी पेट्रोल पंप गोपालपुरा बाईपास पर दो गुटों की ओर से आपस में लाठी डंडों और सरियों के साथ पिस्टल दिखाकर मारपीट की गई थी. साथ ही खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. साथ ही एक व्यक्ति का अपहरण भी कर लिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए महेश नगर थाना अधिकारी गुंजन के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सूचना एकत्रित करते हुए मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को चिह्नित किया.