जयपुर. शहर की करणी विहार थाना पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मौज मस्ती और अय्याशी करने के लिए सूने मकान में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी पहले भी चोरी और नकबजनी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. रविवार को पुलिस ने आरोपी गौरव मीणा, जसवंत प्रजापति, अमित तिवाडी और आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 18 मई को करणी विहार थाने में पीड़ित रणजीत चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 15 मई को शादी समारोह में गया हुआ था. घर पर कोई भी नहीं था. पड़ोसी ने मेन गेट को बाहर से लॉक कर दिया था. 16 मई की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. कुछ अज्ञात लोगों ने घर के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी कर लिए. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक के और एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार गौतम के निर्देशन में करणी विहार थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.