जयपुर.रामनगरिया थाना पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे की अवैध रकम का लेनदेन करता था. थाना पुलिस ने यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर की. आरोपी बैंकों में फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करते थे. गिरोह ने 733 फर्जी बैंक खाते से करोड़ों की हेराफेरी की गई. आरोपियों के कब्जे से 18 बैंक खातों के आवेदन फॉर्म, पांच चेक बुक, दो बायोमैट्रिक मशीन, चार ओटीजी, 34 सिम, 7 आधार कार्ड, 32 क्रेडिट और डेबिट कार्ड जब्त किए हैं.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि गिरोह के दो मुख्य आरोपियों सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की ओर से 733 फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाए गए थे. इसमें करोड़ों रुपए की अवैध रकम ट्रांसफर की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने फर्जी बैंक खातों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चैक बुक, पासबुक का संचालन करने वाले गैंग के मुखिया कालवाड़ रोड हाथोज निवासी योगी कृष्ण सोनी, न्यू सांगानेर रोड सोडाला निवासी संदीप बागड़ा उर्फ सैंडी, फर्जी बैंक खाता खोलने वाले टोडाभीम हाल जगतपुरा निवासी आरोपी राजेंद्र कुमार मीणा, सुरेश कुमार मीणा और इनके अकाउंट्स संभालने वाले जगतपुरा निवासी आरोपी लक्ष्य जैन को गिरफ्तार किया है.
डीआईजी क्राइम योगेश यादव और एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य कांस्टेबल गंगाराम को गोपनीय जानकारी मिली कि जगतपुरा स्थित रॉयल प्लेटेनियम अपार्टमेंट के फ्लैट में रह रहे युवक फर्जी तरीके से बैंक खाता खोल उन्हें कमीशन के बदले साइबर ठगों को उपलब्ध करा रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस सूचना से रामनगरिया थाना पुलिस को अवगत कराया. रामनगरिया थाना पुलिस ने रॉयल प्लेटेनियम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में दबिश दी. यहां आरोपी राजेंद्र कुमार मीना और सुरेश कुमार मीना मिले. फ्लैट से पुलिस ने 18 बैंक खातों के आवेदन फॉर्म, पांच चेक बुक, दो बायोमैट्रिक मशीन, चार ओटीजी, 34 सिम, 7 आधार कार्ड, 32 क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए.