जयपुर : राजधानी की रामनगरिया थाना पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मंगलवार को पुलिस ने अंतरराज्यीय कुख्यात वाहन चोर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर शेर सिंह धाधरेन उर्फ रतन मीणा और उसके साथ ही लक्ष्मण सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 21 जुलाई को लग्जरी कार चोरी की थी. पुलिस ने चोरी की कार बरामद कर ली है. 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग लगा. तकनीकी आधार पर लगातार लोकेशन ट्रेस करते हुए 700 किलोमीटर तक पीछा करके दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर कोटा ग्रामीण से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी के खिलाफ जयपुर समेत कई जिलों और राज्यों में वाहन चोरी, लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले : डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 21 जुलाई को रामनगरिया थाना इलाके में लग्जरी कार चोरी होने का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले आरोपियों के आने और जाने की दिशा का निर्धारण करते हुए घटनास्थल पर आने वाली दिशा में करीब 100 सीसीटीवी फुटेज गहनता से चेक किए. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से वारदात करने वाले आरोपियों को चिह्नित करके उनकी तलाश शुरू की गई. आरोपियों के दिल्ली की तरफ होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस की टीम को रवाना किया गया. दिल्ली के पास पहुंचकर आरोपियों को डिटेन करना चाहा, लेकिन आरोपी पुलिस की भनक लगते ही कार को दिल्ली के पास से लेकर मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे से कोटा की तरफ रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें-अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की कई गाड़ियां बरामद - four wheeler theft gang
कोटा में पकड़ा : पुलिस ने पीछा करते हुए अलवर, दौसा, सिकंदरा, लालसोट, सवाई माधोपुर होते हुए कोटा पहुंचकर आरोपियों की तलाश की. लगातार चलते रहने से आरोपियों को पकड़ने के लिए सवाई माधोपुर, बूंदी, और कोटा पुलिस को सूचित किया गया और नाकाबंदी करवाई गई. आरोपी चोरी की कार को लेकर कोटा ग्रामीण पहुंचे, जहां पर कोटा पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस को देखकर आरोपियों ने दीवार कूद कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा करके आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की कार बरामद करके मुख्य आरोपी शेर सिंह उर्फ रतन सिंह के साथ उसके साथी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शेर सिंह उर्फ रतन सिंह बचपन से ही वाहन चोरी की वारदात करने का आदी है. आरोपी खरीददार की मांग के अनुसार महंगे लग्जरी वाहनों को चिह्नित करके चोरी कर लेता था. रात के समय मौका मिलते ही वाहन का लॉक खोलकर डिजिटल मास्टर चाबी से जोड़कर नई चाबी एक्टिवेट करके गाड़ी को स्टार्ट करता था. वारदात करने वाले आरोपी को लग्जरी वाहनों के संबंध में अच्छी जानकारी होने से लग्जरी वाहनों में मालिक की ओर से ट्रेस करने के लिए लगवाए जाने वाले जीपीएस को हटा देता था. आरोपी वाहन चोरी करके गुप्त रास्तों से सुरक्षित स्थान की तरफ भाग जाता था. चोरी किए गए वाहन को छुपाने के लिए उसकी नंबर प्लेट हटा देता था. कुछ दिनों में खरीददार से गाड़ी का सौदा करके बेच देता था. आरोपी शेर सिंह उर्फ रतन सिंह राजस्थान, गुजरात, दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.