राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपहरण के मामले में 5000 का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Kidnapping Case

Kidnapping Case, जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में 5000 रुपए के इनामी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने जानकार व्यक्ति से अपनी मांग मनवाने के लिए उसे किडनैप किया था.

Kidnapping Case
इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 10:08 PM IST

जयपुर :राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में 5000 रुपए के इनामी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने जानकार व्यक्ति से अपनी मांग मनवाने के लिए उसे किडनैप किया था. रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिमन्यु सिंह उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का साथी पहले गिरफ्तार हो चुका है. डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 6 महीने से फरार 5000 रुपए के इनामी आरोपी अभिमन्यु सिंह उर्फ लाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

परिवादी जसीम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वो सीतापुरा में सिलाई के काम का ठेकेदार है. अभिमन्यु नाम का व्यक्ति करीब 2 साल पहले परिवादी की कंपनी में काम करता था. 17 फरवरी, 2024 को सुबह आरोपी अभिमन्यु ने मोबाइल से कॉल किया और बोला कि आपसे काम है, कंपनी में आ रहा हूं. 17 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे आरोपी अभिमन्यु ने फिर से कॉल किया और कंपनी के बाहर बुलाया.

इसे भी पढ़ें -ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाई अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर हड़पे 50 हजार रुपए - BEO Blackmailed by Obscene Video

परिवादी अपनी कंपनी से बाहर आया, तो रोड के दूसरी तरफ एक टैक्सी कार खड़ी थी, जिसकी ड्राइवर सीट पर अभिमन्यु बैठा हुआ था. आरोपी अभिमन्यु ने हाथ का इशारा करके पीड़ित को अपनी गाड़ी के पास बुलाया. जैसे पीड़ित कार के पास पहुंचा तो उसमें से दो व्यक्ति उतरकर पीड़ित को जबरदस्ती कार में बैठा ले गए. पीड़ित का मुंह बंद कर दिया, जिससे वह चिल्ला भी नहीं पाया. सुनसान रास्ते से आगे ले गए. रास्ते में मारपीट की. डराने के लिए पिस्टल भी दिखाई.

पीड़ित के सिर और पसलियों समेत शरीर पर कई जगह पर मारपीट की. पीड़ित चिल्लाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी. पीड़ित ने उसे उठाने का कारण पूछा तो अभिमन्यु ने कहा कि आगे जाकर बताएंगे. कार के पीछे बैठे दोनों आरोपियों को अभिमन्यु मोहन सिंह और राजवीर नाम से पुकार रहा था. लालसोट से आगे पहुंचते ही अचानक कार पलटी खा गई. काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

इसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए. थोड़ी देर में लालसोट थाने की पुलिस वहां पर पहुंच गई. पीड़ित ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. पुलिस और लोगों की मदद से एक आरोपी मोहन सिंह को पकड़ लिया. दो आरोपी मौके से भाग गए थे. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की. आरोपी की तलाश की गई. जिला गंगापुर सिटी और करौली स्थित ठिकानों पर मालूम किया गया तो आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया. आरोपी की तलाश जारी रखी गई. आरोपी अभिमन्यु सिंह उर्फ लाला मूल रूप से गंगापुर सिटी का रहने वाला था. काफी प्रयास करने पर आरोपी की जानकारी नहीं मिली, तो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सांगानेर सदर थाना अधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.

आरोपी अभिमन्यु सिंह उर्फ लाला की तलाश करने के लिए गंगापुर सिटी, चंबल नदी और करौली के आसपास ठिकानों पर पुलिस की टीम भेजी गई. जहां पर आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया. आरोपी की ओर से प्रयोग में लिए गए मोबाइल नंबर भी बंद हो चुके थे. आरोपी की तकनीकी सूचनाओं के आधार पर जानकारी जुटाई गई. आरोपी गंगापुर सिटी का रहने वाला था, जो वर्तमान में अलग-अलग जगह पर ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था. आरोपी को जयपुर के कानोता इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details